गर्मियों में होने वाली बारिश सेहत पर पड़ सकती है भारी, इन घरेलू नुस्खों से दूर करें इस बेमौसम का खांसी-जुकाम 

Cough And Cold Home Remedies: देश के कई हिस्सों में धूप की मार है तो कुछ पर बारिश की फुहार पड़ रही है. इस बेमौसम की बारिश से सेहत का ख्याल रखने और खांसी-जुकाम दूर करने में ये टिप्स आएंगे काम.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Midsummer Rain Effects: बेमौसम बरसात में बीमार पड़ने पर ये नुस्खे आएंगे काम. 

Home Remedies: भारत के कई हिस्से जहां गर्म लू से परेशान हैं वहीं कई हिस्सों में मौसम गिरता-बढ़ता नजर आ रहा है. तीन दिन पहले बेंगलुरु में तेज बारिश के साथ ओले पड़ने लगे थे और आज दिल्ली के साकेत की तरफ भी वर्षा की फुहार देखने को मिली है. असल में ये बेमौसम की बारिश (Midsummer Rain) खुशी से ज्यादा चिंता का विषय है. इस बारिश का पर्यावरण ही नहीं बल्कि हमारी सेहत पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है जिससे नॉर्मल फ्लू, खांसी-जुकाम (Cold and Cough) और इंफेक्शन लगने का खतरा भी बढ़ जाता है. कहते हैं व्यक्ति को इस बदलते मौसम में अपना खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. हल्की खांसी या जुकाम से भी आपको जल्द से जल्द छुटकारा पा लेना चाहिए. 

गर्मियों में होने वाले खांसी-जुकाम के घरेलू उपाय | Home Remedies For Summer Cough And Cold 

शहद की चाय 


शहद को उसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के लिए जाना जाता है. इस चलते गले में होने वाली सूजन, दर्द और खांसी पर शहद अच्छा असर दिखाता है. इसके इस्तेमाल के लिए एक कप गर्म पानी या हर्बल टी में 2 चम्मच शहद (Honey) डालकर पिएं. 

अदरक 

अदरक को भी आप गर्म पानी में डालकर या इसकी कड़क चाय बनाकर भी पी सकते हैं. इसके साथ ही आप शहद के साथ कच्चा अदरक खा सकते हैं. ये आपकी सेहत तंदरुस्त रखेगा. 

Advertisement

गर्म पानी से गरारा 

गले में खांसी या जुकाम के कारण दर्द होने लगे तो आप गर्म पानी में नमक डालकर गरारा कर सकते हैं. इससे गले को आराम भी मिलेगा और गर्माहट का असर आपके जुकाम पर भी होगा. 

Advertisement

सिंकाई 

अगर खांसी की वजह से आपके सीने में दर्द उठने लगे तो आप गर्म सिंकाई कर सकते हैं. इससे आपको गर्माहट महसूस होगी और दर्द में राहत मिलेगी. 

Advertisement

ब्लूबेरीज 

बुखार होने पर ब्लूबेरीज नेचुरल एस्पिरिन की तरह काम करती है. इससे आपके शरीर का बड़ा हुआ तापमान (Fever) कुछ कम होगा. अगर आपको सुबह उठकर बुखार महसूस हो तब भी आप नाश्ते में ब्लूबेरीज खा सकते हैं.

Advertisement

ग्रीन टी 

ग्रीन टी (Green Tea) को नेचुरल बायोटिक से युक्त कहते हैं. इसे पीने पर आपका जुकाम कम होने में मदद मिलेगी. आप ग्रीन टी के अलावा काली चाय का सेवन भी कर सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

सलमान खान ने घर की बालकनी में आकर फैन्स को दी ईद की मुबारकबाद

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: PM Modi ने गयाना की संसद में बताया भारत कैसे बना 'विश्वबंधु' | NDTV India
Topics mentioned in this article