Pimples Home Remedies: निखरी और बेदाग त्वचा पाने की चाहत हर किसी की होती है. लेकिन आपने देखा होगा कि कुछ दिन के अंतराल में चेहरे पर मुंहासे यानी पिम्पल्स (home remedies for pimples) निकल आते हैं. और खासकर ऐसा तब होता है जब हमें किसी शादी या पार्टी फंक्शन में जाना हो. समस्या तो तब शुरू होती है जब मुंहासे जाने के बाद दाग छोड़ जाते हैं. अगर आप भी ऐसे किसी परेशानी से जूझ रहे हैं और चेहरे पर पिंपल के साथ उसके दाग हैं तो इस चमत्कारी घरेलु नुस्खे (home remedy to get rid of pimples overnight) को आजमां कर देखिए एक बार में ही आपके सभी मुंहासे गायब हो जाएंगे और निशान (home remedies for pimples and dark spots) भी नहीं होगा.
मुंहासे दूर करने का घरेलू उपाय | Home Remedy To Remove Acne
कई शोध में पाया गया है कि पिंपल्स, एक्ने को दूर करने में सेब का सिरका जादुई साबित हुआ है. सब के सिरके में लैक्टिक एसिड, एसिटिक एसिड और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो पिंपल्स को पैदा करने वाले बैक्टीरिया को करने का काम करते हैं. इससे चेहरे मुंहासे नहीं होते. अगर आपके चेहरे पर पहले से कोई दाग का निशान है तो वह भी गायब हो जाता है.
मुंहासे हटाने के लिए सेब का सिरका कैसे लगाएं | How to apply Apple Cider Vinegar to Remove Acne
- इस मिक्सचर को बनाने के लिए सबसे पहले आप 1/4 चम्मच सेब का सिरका लें और उसमें 3/4 चम्मच पानी मिलाकर एक पेस्ट बना लें.
- इसके बाद अपने चेहरे को अच्छी तरीके से फेस वॉश से साफ कर लें ताकि चेहरे पर जमी गंदगी दूर हो जाए.
- उसके बाद रुई की मदद से इस मिक्सचर को अपने पिंपल्स यानी मुंहासे पर लगाएं.
- इस मिक्सचर को 5 से 10 सेकंड तक मुंहासे पर लगा रहने दें , फिर पानी से धो लें.
- आप चाहें तो दिन में 2 से 3 बार इसे लगा सकते हैं.
- ये घरेलू उपाय महिलाओं, पुरुषों, बच्चों बुजुर्ग सभी के लिए बहुत ही कारगर साबित होने वाला है. कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
(प्रस्तुति - रौशनी सिंह)
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.