इन 3 चीजों को मिक्स करके घर पर बनाएं टॉयलेट क्लीनर, एक वॉश में चमक जाएगा आपका वॉशरूम

Home made cleaner : मार्केट से टॉयलेट क्लीनर लाने की बजाय आप घर में मौजूद चीजों से टॉयलेट सीट को साफ कर सकती हैं..आइए जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
घर पर क्लीनर बनाने के लिए आपको बेकिंग सोडा, नींबू का रस और डिशवाश को अच्छी तरह मिक्स करना होगा.

Toilet Cleaning Tips:  अगर आपके मन में भी यही सवाल चल रहा है कि टॉयलेट क्लीनर (home made toilet cleaner liquid) की तरह इफेक्टिवली घर में मौजूद कौन सी चीज आपके टॉयलेट सीट को साफ कर सकती है, तो आपको बता दें कि वो और कुछ नहीं बल्कि बेकिंग सोडा है. बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर आप बहुत ही आसानी से टॉयलेट क्लीन (toilet cleaning hacks) कर सकते हैं और अपने बाथरूम (bathroom cleaner tips) को बिल्कुल नए जैसा चमक सकते हैं.

बेकिंग सोडा के साथ इस्तेमाल करें ये चीजें 

घर पर क्लीनर बनाने के लिए आपको बेकिंग सोडा, नींबू का रस और डिशवाश को अच्छी तरह मिक्स करना होगा. साथ ही मिलाना होगा एसेंशियल ऑयल भी. इन सभी चीजों की मदद से आप एक बेहतरीन टॉयलेट क्लीनर बना पाएंगे. ध्यान रहे इन इंग्रेडिएंट्स (ingredients) में आपको दो चम्मच बेकिंग सोडा, 1 चम्मच डिशवाश, 1 नींबू का रस और कुछ बूंदे एसेंशियल ऑयल. इसके बाद आप इस क्लीनर को टॉयलेट सीट पर हर जगह फैला कर अच्छी तरह साफ कर सकते हैं. इस तरह आपका टॉयलेट एकदम नए जैसा देखने लगेगा.

वाइट विनेगर भी है मददगार 

आप वाइट विनेगर की मदद से भी टॉयलेट बहुत अच्छे से साफ कर सकते हैं. 2 कप वाइट विनेगर और एक कप बेकिंग सोडा मिक्स कर क्लीनर को तैयार कर लें. अब अपनी सुविधा के अनुसार इसे टॉयलेट सीट पर ब्रश की मदद से फैलाएं और कुछ देर बाद अच्छी तरह धो लें. इस तरह आपका टॉयलेट एकदम साफ हो जाएगा.

Advertisement

बेकिंग सोडा के अलावा इन चीजों का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

टॉयलेट को साफ रखने के लिए घर में कई सामान होते हैं, जो शायद क्लीनर के मुकाबले आपको कई ज्यादा बेहतर और अच्छी सफाई दे सकते हैं. ऐसे चीजों में ग्लिसरीन भी शामिल है. ग्लिसरीन और विनेगर की मदद से आप अपना टॉयलेट एकदम चमकदार बना सकते हैं. एक कप ग्लिसरीन में वाइट विनेगर मिक्स कर थोड़ा नींबू का रस भी डाल लें और एक शानदार सा टॉयलेट क्लीनर तैयार कर लें. अब इसे आप स्प्रे के रूप में इस्तेमाल कर टॉयलेट सीट पर हर जगह स्प्रे कर सकते हैं और फिर ब्रश की मदद से साफ कर धो सकते हैं. इस तरह आपको एकदम साफ चमचमाता हुआ टॉयलेट सीट नजर आएगी.

Advertisement

बोरेक्स पाउडर का करें इस्तेमाल 

टॉयलेट साफ करने के लिए आप बोरेक्स और नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बोरेक्स पाउडर में नींबू का रस मिक्स कर लें. इसके बाद क्लीनर को अच्छी तरह टॉयलेट सीट पर फैला दें और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद जब आप सफाई करेंगे तो चमचमाता हुआ टॉयलेट सीट नजर आएगा.

Advertisement

 इसके अलावा और भी कई चीजें आप इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की सिट्रिक एसिड. थोड़ा सा बेकिंग सोडा,टी ट्री आयल और पानी मिलाकर आप इस टॉयलेट क्लीनर को तैयार कर लें. फिर इसे अच्छी तरह हर जगह स्प्रे कर कुछ देर बाद धो लें. इन तरीकों में से कोई भी तरीका अपना कर आप अपना टॉयलेट साफ़ कर सकते हैं, बैक्टीरिया को दूर भगा सकते हैं और साथ ही अपना हायजीन भी मेंटेन कर सकते हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.) 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Rajasthan: Bhilwara में Ambulance का दरवाजा नहीं खुला तो एक महिला की मौत हो गई | MetroNation@10
Topics mentioned in this article