एक्सपर्ट ने बताया धूप से टैन हुई स्किन को साफ करने के लिए होममेड सनस्क्रीन बनाने का तरीका, मिनटों में होगी तैयार

आपको इसको बनाने के लिए ऑलिव ऑयल, एलोवेरा जैल, टमाटर, खीरे का जूस और केसर चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आपको इसको बनाने के लिए ऑलिव ऑयल, एलोवेरा जैल, टमाटर, खीरे का जूस और केसर चाहिए. 

Ayurvedic sunscreen : गर्मी के मौसम में धूप की तेज किरणें आपकी स्किन की हालत खराब कर देती हैं. जिसके चलते चेहरे की सुंदरता दब जाती है. ऐसे में आप फिर स्किन को दोबारा से जीवंत करने के लिए कई तरह की क्रीम का इस्तेमाल करती हैं, जो कि दाम में महंगी होती हैं. लेकिन आज हम आपको यहां पर डॉक्टर उपासन द्वारा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की गई होममेड क्रीम सनस्क्रीन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप आसानी से घर पर तैयार कर सकती हैं. तो चलिए जानते हैं बनाने का तरीका.

होममेड सनस्क्रीन

आपको इसको बनाने के लिए ऑलिव ऑयल, एलोवेरा जैल, टमाटर, खीरे का जूस और केसर चाहिए. 

सबसे पहले आपको एक बाउल में 2 चम्मच एलोवेरा जैल लेना है फिर उसमें 2 चम्मच ऑलिव ऑयल मिक्स करना है अच्छे से. फिर उसमें 10 पत्तियां केसर की मिलानी है.अब इसको आधे घंटे के लिए ढककर रख दीजिए. अब आप इसमें 1 चम्मच खीरे का जूस और टमाटर का जूस अच्छे से मिक्स कर दीजिए. अब आप रोज सुबह शाम इसको अपने पूरे चेहरे पर लगाना शुरू कर दीजिए. इससे आपके चेहरे की झाईं, दाग-धब्बे और सनबर्न स्किन हल्की पड़ने लग जाएगी. यह होममेड सनस्क्रीन आपके लिए बहुत इफेक्टिव साबित होगी. 

Advertisement

AC temperature in Monsoon : मानसून में AC का टेंपरेचर रखना चाहिए इतना...

यह भी कर सकते हैं ट्राई...

कोलेजन बूस्टिंग क्रीम सामग्री

1 संतरे का छिलका (Orange peel)
1 टेबलस्पून चावल
1 टीस्पून एलोवेरा जैल
3 ड्रॉप एसेंशियल ऑयल
3 ड्रॉप लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
3 ड्रॉप विटामिन ई

Advertisement

पहला स्टेप

एक बाउल में संतरे के छिलके को पानी में भिगो दें
इसे कुछ घंटों या रात भर के लिए छोड़ दें.
संतरे का छिलका निकाल लें.
संतरे के छिलके को पीसकर मुलायम प्यूरी बना लें.

Advertisement

दूसरा स्टेप

सबसे पहले चावल को पानी से अच्छे से साफ कर लीजिए.
फिर इसे पानी में उबाल लीजिए जब तक ये पक ना जाए.
अब इसे हाथ या किसी स्पैचुला की मदद से मसल लीजिए

Advertisement

तीसरा स्टेप 

एक कटोरा लें और उसमें 2 चम्मच चावल डालें.
2 चम्मच संतरे के छिलके की प्यूरी डालें.
एलोवेरा जेल, विटामिन ई कैप्सूल मिलाएं.
दोनों एसेंशियल भी मिक्स करके अच्छे से मिला लें.
अब आप इसे किसी कंटेनर में स्टोर कर लीजिए.

6-7 दिनों तक चल सकता है, लेकिन केवल तभी जब आप इसे रेफ्रिजरेट करते हैं. नहीं तो यह 2 दिनों तक चल सकता है.


 

Topics mentioned in this article