नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से तैयार होम मेड स्क्रब बॉडी Sun tanning को चुटकियों में कर देगा गायब

Skin care remedy : इसको बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री आपको आसानी से रसोई में मिल जाएगी, तो चलिए बिना देरी किए आपको बताते हैं नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से तैयार होम मेड सन टैन रिमूवर के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Home remedy : इसको बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री आपको आसानी से रसोई में मिल जाएगी.

Home made scrub: अगर आप भी अपनी स्किन टैनिंग से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे आजमाना चाहती हैं, तो हमारे द्वारा बताए जा रहे इन घरेलू उपचारो को जरूर अपनाएं. आज हम बताने जा रहे हैं इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर शालिनी द्वारा बताए जा रहे असरदार सन टैनिंग रिमूवर पैक के बारे में, जिसे आसानी से घर में तैयार किया जा सकता है. इसको बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री आपको आसानी से रसोई में मिल जाएगी, तो चलिए बिना देरी किए आपको बताते हैं नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से तैयार होम मेड सन टैन रिमूवर के बारे में.

सन टैन रिमूवर कैसे बनाएं

  • इसको बनाने के लिए आपको भूनी हुई 02 चम्मच हल्दी,  01 चम्मच शहद, दो से तीन बूंद नींबू का रस, 02 चम्मच दूध चाहिए. 

  • अब आप इन तीनों सामग्रियों को एक छोटे बाउल में अच्छे से मिक्स कर लीजिए. इसके बाद इस पैक को हाथ, पैर, गर्दन और फेस पर अच्छे से अप्लाई कर लीजिए. अब आप इस सन टैन रिमूवर को 15 मिनट तक लगा रहने दीजिए.  इसके बाद साफ पानी से इस पैक को अच्छे से साफ कर लीजिए. 

  • आप इस पैक को हफ्ते में दो दिन अप्लाई कर सकती हैं. इससे जली हुई स्किन धीरे-धीरे गायब होने लगेगी और खोई चमक दोबारा से वापस मिल जाएगी. तो फटाफट आप इस नुस्खे को तैयार कर लीजिए.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Featured Video Of The Day
Patna में Film Pushpa 2 के Trailer Launch Event में Allu Arjun ने किया Fans का शुक्रिया