मास्टर शेफ ने बताया घर पर शैंपू तैयार करने का जबरदस्त किफायती नुस्खा, किचन में आसानी से मिल जाएंगे सारे इंग्रीडिएंट्स

Home made shampoo Ingredients and method: इस होममेड शैंपू में मौजूद सामग्री आपके बालों को डीप क्लीन, काला घना और मजबूत बनाती है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Chemical free shampoo : आपको बता दें कि यह शैंपू आप एक हफ्ते के लिए फ्रिज में स्टोर कर सकती हैं.

DIY shampoo : क्या आप अब अपने बालों को केमिकल वाले शैंपू से छुटकारा दिलाना चाहती हैं ? अगर आपका जवाब हां है, तो फिर आपको यहां पर हम मास्टर शेफ अरुणा विजया के बताए होम मेड शैंपू की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं, जोह आपके बालों को बिना कोई नुकसान पहुंचाए काला घना और चमकदार बनाए रखने में पूरी मदद करेगी. आपको बता दें कि इस शैंपू को बनाने का तरीका और सामग्री शेफ अरुणा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर साझा किया है. तो देर किस बात की चलिए जानते हैं घर पर शैंपू तैयार करने की पूरी प्रॉसेस. 

क्या आपका यूरिक एसिड बढ़ गया है तो इस एक फल को खाना कर दीजिए शुरू, तेजी से घटेगा बढ़ा Uric लेवल

होम मेड शैंपू सामग्री | Home Made Shampoo Ingredients

इस शैंपू को बनाने के लिए आपको मेथी 1 बड़ा चम्मच, अलसी के बीज (1 बड़ा चम्मच), चावल (1 बड़ा चम्मच), गोंद कतीरा (1 बड़ा चम्मच), सोप नट (50 ग्राम) और पानी 3 से 4 कप चाहिए. 

Advertisement

बनाने कि विधि | Home made shampoo method

  • ऊपर बताई गई सभी सामग्रियों को एक बाउल में सबसे पहले एक रात के लिए भिगोकर रख दीजिए.
  • फिर अगली सुबह इसको 10 से 15 मिनट के लिए गैस पर अच्छे से उबाल लीजिए.
  • ब आप इसको ठंडा होने के लिए रख दीजिए.
  • इसके बाद सोप नट से सारे बीज एक एक करके निकाल लीजिए
  • फिर इस मिश्रण को छलनी से एक कंटेनर में छान लीजिए.
  • इसके बाद आप इसे कांच की बॉटल में स्टोर कर लीजिए.
  • अब आपका नैचुरल इंग्रीडिएंट वाला शैंपू तैयार है. 

Advertisement

होम मेड शैंपू के फायदे

  • यह शैंपू आप एक हफ्ते के लिए फ्रिज में स्टोर कर सकती हैं. इसकी 7 दिनों की ही शेल्फ लाइफ होती है.
  • यह शैंपू आपके बालों को डीप क्लीन करता है.
  • इस शैंपू को आप बच्चों के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
  • इसमें मौजूद सामग्री बालों को काला घना और मजबूत बनाती है. 
  • इस शैंपू को लगाने से दोमुंहे बालों की भी समस्या दूर हो सकती है.
  • यह कुछ हद कर रूसी की भी परेशानी से निजात दिला सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
China HMPV Virus News: अस्पतालों में भीड़ और अफरा तफरी, श्मशान भी फुल...चीन में काल बना HMPV वायरस