Herbal shampoo : अगर आप चाहती हैं कि आपके बालों की गुणवत्ता बरकरार रहे तो फिर आप केमिकल वाले शैंपू को अपने हेयर केयर रूटीन से जितनी जल्दी हो हटा दीजिए. इसकी जगह आप हर्बल शैंपू लगाना शुरू कर दीजिए, यह आपके बाल की क्वालिटी बेहतर करते हैं साथ ही, कम उम्र में सफेद हो रहे बाल पर लगाम लगाएंगे. तो चलिए आपको बताते हैं घर पर हर्बल शैंपू (Home made herbal shampoo) बनाने का तरीका.
दाग-धब्बे और झाइयों से पाना है निजात तो इस चीज में गुलाबजल मिलाकर चेहरे का करें मसाज
हर्बल शैंपू कैसे बनाएं
इसको बनाने के लिए आपको- 02 चम्मच भृंगराज पाउडर, 02 चम्मच शिकाकाई पाउडर, 02 चम्मच रीठा पाउडर, 02 चम्मच गुड़हल पाउडर, 02 चम्मच आंवला पाउडर, एक टुकड़ा मुल्तानी मिट्टी, 02 बड़े कप पानी, 01 चम्मच अलसी बीज और 01 चम्मच मेथी के बीज चाहिए.
बनाने की विधि
सबसे पहले आप इन सारे पाउडर को एक कटोरी में 2 कप पानी डालकर अच्छे से मिला लीजिए. फिर इस मिश्रण को 5 से 6 घंटे ढककर रख दीजिए. इसके बाद आप एक बड़े कप पर सूती कपड़ा रखकर उसपर मिश्रण को डालकर अच्छे से कप में निचोड़ दीजिए. मिश्रण से निकले पानी को आप कप में एक तरफ रख दीजिए. अब आप एक पैन गैस पर चढ़ाएं इसमें एक कप पानी डालकर उसमें मेथी और अलसी के बीज को अच्छे से पका लीजिए. जब यह जेल का रूप में आ जाए तो गैस बंद कर दीजिए. अब आप पाउडर के पानी को इस जेल में मिलाकर एक कंटेनर में स्टोर कर दीजिए. अब आप सप्ताह में एक बार इस शैंपू से सिर को धोएं. फिर देखिए कैसे आपके बाल काले, घने और चमकदार बनते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.