Hindi Diwas 2022: भारत में हर साल 14 सितंबर के दिन हिंदी दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने के पीछे हिंदी भाषा (Hindi Language) के प्रति जागरूकता फैलाना और इसकी प्रासंगिकता बनाए रखना है. पहली बार 14 सितंबर, 1953 के दिन हिंदी दिवस मनाया गया था और तब से आज तक हर साल यह दिन जोरों-शोरों से सभा और समारोह आदि आयोजित कर मनाया जा रहा है. हिंदी भाषी होने के नाते आज के दिन हम अपने दोस्तों व सगे-संबंधियों को हिंदी के कुछ अच्छे संदेश या मुबारकबाद (Hindi Diwas Wishes) भेज सकते हैं. साथ ही, हिंदी भाषा की खूबसूरती का नमूना पेश करने वाली कुछ पंक्तियां भी भेजी जा सकती हैं.
हिंदी दिवस के संदेश व बधाई भरे मैसेज | Hindi Diwas Wishes and Messages
"हिंदी द्वारा संपूर्ण भारत को एक सूत्र
में पिरोया जा सकता है.'
- स्वामी विवेकानंद
''ह्रदय की कोई भाषा नहीं है,
ह्दय ह्रदय से बात करता है
और हिंदी ह्रदय की भाषा है''
- महात्मा गांधी
हिन्दी है हमारी राष्ट्रभाषा, हिन्दी है हमें बड़ी प्यारी,
हिन्दी की सुरीली वाणी, हमें लगे हर पल प्यारी.
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं!
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं,
हमारी पहचान भी है,
तो आइए हिंदी बोलें
हिंदी सीखें और हिंदी सिखाएं.
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
कबीर का गायन है हिंदी,
सरल शब्दों में कहा जाए
तो जीवन की परिभाषा है हिंदी.
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
विविधताओं से भरे इस देश में
लगी भाषाओं की फुलवारी है,
इनमें हमको सबसे प्यारी
हिंदी मातृभाषा हमारी है.
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हिंदी बोलो शान से,
हरपल तुम जी-जान से,
हिंदी में हस्ताक्षर करना
सदा ही स्वाभिमान से,
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हिंदी हमारा मान है
हिंदी ही सम्मान है,
हिंदी हमारे देश की
प्यारी सी पहचान है.
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!