Celebrity Beauty Tips: ये रिश्ता कहलाता है में हीना खान (Hina Khan) अक्षरा के रोल में नजर आईं थीं और उनकी मां का रोल निभाया था एक्ट्रेस लता सभरवाल (Lataa Saberwal) ने. लता को उनकी अदाकारी और खास अंदाज के लिए खूब पसंद किया जाता है. वहीं, लता ने अपनी मौजूदगी सिर्फ परदे तक ही सीमित नहीं रखी है बल्कि वह सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं. लता कभी स्किन केयर से जुड़ी वीडियोज शेयर करती हैं तो कभी हेयर केयर के बारे में बताती नजर आती हैं. लता के अकाउंट पर फिटनेस से जुड़े वीडियोज भी मौजूद हैं, तो वहीं लता लाइफस्टाइल और मेकअप से जुड़े टिप्स भी अपने फैंस से शेयर करती रहती हैं. ऐसे ही अपने एक वीडियो में लता बालों को मजबूत (Strong Hair) बनाने का हैक बता रही हैं. लता का कहना है कि इस हैक को आजमाने पर बाल जड़ों से स्ट्रोंग होने लगते हैं.
Madhuri Dixit बालों को बढ़ाने के लिए लगाती हैं यह होममेड हेयर ऑयल, घर पर आप भी कर सकती हैं तैयार
बाल मजबूत बनाने के लिए लता सभरवाल का हैक | Lataa Saberwal Shares Hack For Strong Hair
लता सभरवाल का कहना कि इस हेयर हैक (Hair Hack) को वह सालों से आजमा रही हैं. इससे बालों को मजबूती तो मिलती ही है, साथ ही बाल खूबसूरत भी नजर आते हैं. इस हैक से बालों की क्वालिटी भी बेहतर होती है. लता बताती हैं कि वे अपने बालों के लिए कुछ समय से नीम की मोटे दांत वाली और खुले दांत वाली कंघी का इस्तेमाल कर रही हैं.
बालों को सीधे खड़े होकर झाड़ने के बजाय लता उन्हें सिर को नीचे झुकाकर उल्टा करती हैं और फिर बालों पर कंघी फेरती हैं. इस तरह अच्छे से बालों को कंघी की जाए तो इससे स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. एक मिनट तक इस तरह कंघी करने के बाद वे बालों को ट्विस्ट करके खींचती हैं. लता का कहना है कि ऐसा करने से सिर्फ वही बाल टूटकर गिरते हैं जो पहले से टूटे हुए हैं या फिर कमजोर होते हैं. इससे स्ट्रोंग बाल नहीं टूटते हैं और होता यह है कि इस तरह बालों को खींचने पर बालों की जड़ें पहले से ज्यादा मजबूत हो जाती हैं. यह वीडियो इस लिंक पर देखा जा सकता है.
यह मेकअप हैक भी आएगा काम
लता ने अपने एक वीडियो में एक छोटा सा मेकअप हैक भी शेयर किया था जो आपके लिए बड़े काम का साबित हो सकता है. लता का कहना है कि अगर आपने हल्के रंग के या डल कलर के कपड़े पहने हैं तो आपको लिपस्टिक थोड़ी ब्राइट कलर की लगानी चाहिए.
डबल चिन से परेशान महिलाओं को लता सभरवाल ने कोंटोर टिप शेयर किए हैं. पहला यह कि डबल चिन हटाने के लिए लता हमेशा पाउडर कोंटोर और पाउडर हाइलाइटर का इस्तेमाल करती हैं. एंगुलर ब्रश पर हल्का पाउडर कोंटोर लेकर उसे ठुड्डी के निचले वाले हिस्से पर लगाएं. जो लाइन पर कोंटोर हल्का टच होगा. इसके बाद हाइलाइटर की बारी है. लता ने बताया कि जहां ओपन पोर्स होते हैं वहां हाइलाइटर का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.