Hina Khan And Rocky Jaiswal Wedding Look: कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान अपनी हिम्मत से हर बार लोगों को हैरान करती हैं. इस लाइलाज बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए वो एक मिसाल भी बन चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने अपने लंबे समय से पार्टनर रहे रॉकी जायसवाल से शादी रचाई है. अपनी जिंदगी के इस खास लम्हे को यादगार बनाने के लिए हिना खान और रॉकी जायसवाल (Hina Khan And Rocky Jaiswal Lovestory) ने बेहद खास अंदाज को चुना. दोनों ने मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra Saree Design) की डिजाइन की हुई खास ड्रेस पहनीं, जो परंपरा और पर्सनल टच का खूबसूरत मेल थीं.
चेहरा चमचमाने लगेगा जब इस सफेद चीज में मुल्तानी मिट्टी और विटामिन ई मिलाकर लेप लगाएंगे रोजाना
हिना खान ने अपने खास दिन के लिए मनीष मल्होत्रा की "Vows" कलेक्शन से एक बेहद सुंदर हाथ से बनी हुई साड़ी चुनी. इस साड़ी का रंग था 'ओपल ग्रीन' जो दिखने में बहुत ही पीसफुल और रॉयल लग रहा था. इसमें सोने और चांदी के धागों से एथनिक मोटिफ की बुनाई की गई थी. साथ ही हल्के गुलाबी रंग की बॉर्डर थी, जिस पर जरी और ट्रेडिशनल कढ़ाई की गई थी. यह साड़ी ना सिर्फ खूबसूरत दिखी, बल्कि उसकी सादगी में भी एक खास नजाकत झलक रही थी. सबसे खास बात ये रही कि इस साड़ी पर हिना और रॉकी के नाम बेहद खूबसूरती से कढ़ाई किए गए थे. इस पर्सनल टच ने हिना के ब्राइडल लुक को और भी खास और इमोशनल बना दिया. इस साड़ी के साथ हिना ने पिंक रंग का स्कैलप्ड घूंघट लिया था, जो उनके लुक को ड्रीमलाइक यानी एकदम परी जैसी बना रहा था. उन्होंने मनीष मल्होत्रा की ही ज्वेलरी पहनी, जो दिखने में एकदम शाही और हेयरलूम स्टाइल की थी.
हिना के साथ उनके पति रॉकी जायसवाल ने भी मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए आउटफिट में शिरकत की. उन्होंने क्रीम कलर का कुर्ता पहना था, जिस पर टोन-ऑन-टोन यानी एक जैसे रंग के धागों से सुंदर कढ़ाई की गई थी. यह आउटफिट एकदम क्लासिक और सिंपल था, लेकिन देखने में बहुत रिच और एलीगेंट लगा. हिना और रॉकी की जोड़ी ना सिर्फ कपड़ों में मैच कर रही थी, बल्कि उनकी लव स्टोरी भी इन ड्रेसों में खूबसूरती से बुनी हुई दिख रही थी.
हिना और रॉकी की शादी का ये पल एक नया ट्रेंड सेट कर रहा है. जिसमें फैशन केवल दिखावे का नहीं बल्कि भावना और कहानी का जरिया भी बन गया है. उनकी वेडिंग ड्रेस इस बात का सबूत है कि जब परंपरा और पर्सनल टच साथ आते हैं, तो कुछ ऐसे ही जादुई यादें रच जाते हैं.
इस प्यार भरे मौके पर दोनों की ड्रेस और उनकी केमिस्ट्री ने सबका दिल जीत लिया. ये शादी वेडिंग फैशन के इतिहास में एक यादगार लम्हा बन कर हमेशा ही दर्ज रहेगी. प्रस्तुति : रोहित कुमार