Travel: दिल्ली की जहरीली हवा ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. खासतौर से श्वसन संबंधी दिक्कतें व्यक्ति को घेरने लगी हैं. इस प्रदूषित हवा के कहर से बच्चों के स्कूल तक बंद कर दिए गए हैं लेकिन रोज-रोज ऑफिस जाने वाले लोगों के लिए यह प्रदूषण हानिकारक होता जा रहा है. ऐसे में यहां कुछ ऐसे हिल स्टेशनों (Hill Stations) का जिक्र किया जा रहा है जहां घूमने का प्लान बनाया जा सकता है. घर रहकर काम करने वाले लोग चाहे तो यहां से वर्क फ्रॉम होम भी कर सकते हैं. इसके अलावा नवंबर और दिसंबर के महीने में कर्मचारी अपनी बची हुई छुट्टियों को खत्म करने का सोचते हैं. ऐसे में अपनी छुट्टियां आप इन अच्छे AQI वाले हिल स्टेशन में बिता सकते हैं.
Alaya F ने बताया किस तरह फेस मसाज से टोन करें चेहरा, किसी उपकरण की भी नहीं पड़ेगी जरूरत
दिल्ली के पास हैं अच्छे AQI वाले हिल स्टेशन | Hill Stations With Good AQI Near Delhi
मसूरीदिल्ली से तकरीबन 7 से 8 घंटे की दूरी पर है क्वीन ऑफ हील्स कहे जाने वाला मसूरी. आप मसूरी में अपनी छुट्टियां बिताने जा सकते हैं. मसूरी की शुद्ध हवा आपकी बिगड़ी हुई तबीयत को भी ठीक कर देगी. यहां से आप कुदरत का खूबसूरत नजारा तो देख ही सकेंगे साथ ही परिवार या दोस्तों के साथ अच्छा समय भी बिता सकेंगे.
मसूरी से कुछ ही देर की दूरी पर स्थित है लैंडोर. मसूरी से बिल्कुल अलग लैंडोर (Landour) में आपको शांति का एहसास होगा. यहां पर दिल्ली या आसपास के शहरों की भीड़ नहीं दिखती बल्कि हर तरफ सुकून का एहसास होता है. आपको शायद जानकर हैरानी हो कि लैंडोर का AQI 44 है.
आप चाहे तो सिर्फ वीकेंड पर भी नैनीताल (Nainital) घूमने का प्लान बना सकते हैं. इसके अलावा नैनीताल में हफ्ताभर बिताना भी अच्छा चुनाव होगा. नैनीताल खूबसूरत है, यहां एडवेंचर एक्टिविटीज की जा सकती हैं. आसपास के मंदिर भी घूमने जाया जा सकता है.
उत्तराखंड में ही स्थित पंगोट का AQI 32 है. पंगोट से आपको प्रकृति की छटा देखने को मिलेगी. यहां आप रेयर पक्षियों को देख सकेंगे और यहां आक के पेड़ों की अलग ही खूबसूरती देखने को मिलती है.
शिमला का AQI 49 है. हिमाचल प्रदेश का ऐसा शहर है जहां दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं. यहां नवंबर और दिसंबर के महीने में भी घूमने का प्लान बनाया जा सकता है. शिमला (Shimla) आप सीधा ट्रेन से भी जा सकते हैं या फिर बस के सफर का आनंद ले सकते हैं.