हाई-शाइन मेकअप आपको देगा शीक लुक

आजकल हाई-शाइन मेकअप ट्रेंड में चल रहा है. इस बात का प्रमाण आपकी फेवरेट हसीनाएं खुद हैं जो हाई-शाइन मेकअप ट्रेंड को फॉलो करती नज़र आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
बुकमार्क करें सेलिब्रिटी-इंस्पायर्ड लुक

ग्लॉसी और शाइनी मेकअप का ट्रेंड ब्यूटी इंडस्ट्री में फिर नज़र आने लगा है. वैसे तो मैट का जादू काफी समय तक हर किसी का पहला चॉइस रहा है लेकिन, हाई-शाइन मेकअप के कारण यह मैजिक अब फीका पड़ने लगा है. हाई-शाइन मेकअप ग्लॉसी और हाईलाइट टच वाला लुक है. यह आपके पूरे लुक को ट्रांसफॉर्म करने में हेल्प करता है. आजकल कियारा आडवाणी से लेकर जान्हवी कपूर तक सब ने हाई-शाइन मेकअप ही अपनी पहली चॉइस रखी हैं.

कियारा आडवाणी

हाई-शाइन मेकअप सबसे बेहतर तरीका है जिससे आप किसी आउटफिट को स्टैंड आउट करवा सकती हैं. कियारा आडवाणी ने हाई-शाइन मेकअप की मदद से अपने लुक को बहुत ही ग्लैमरस टच दिया हैं. इस मेकअप को उन्होंने न्यूट्रल और न्यूड टोन शेड्स के साथ बैलेंस किया हैं.

तारा सुतारिया

जब ग्लैम लुक की बात आती है तो सबसे पहला नाम हमेशा तारा सुतारिया का ही आता है. उन्होंने हाई-शाइन मेकअप के साथ अपना एक स्पेशल ग्लॉसी टच भी दिया हैं. इस मेकअप लिए उन्होंने न्यूड और पिंक फ्रॉस्टी टोन्स ब्लेंड किया हैं.

मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा अपने स्पेशल मेकअप स्किल्स और ऑन-पॉइंट लुक्स के लिए जानी जाती हैं. इस लुक के लिए उन्होंने सारे न्यूट्रल टोन्स को बैलेंस किया और आईशैडो पर शिमर ऐड किया हैं.

Advertisement

जान्हवी कपूर

मेकअप लुक चाहे जैसा भी हो जान्हवी कपूर हमेशा अपने लुक से लोगों को इंप्रेस करती आईं हैं. वह हाई-शाइन मेकअप के साथ प्रीटी पिंक लिपस्टिक में बहुत ही खूबसूरत नज़र आ रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War | किस-किस देश पर Donald Trump के टैरिफ की मार? | Reciprocal Tariff | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article