बाल जल्दी से लंबे और घने हो जाएंगे इस फूल के तेल और हेयर मास्क से, आसानी से मिल जाता है बाजार में

Home made Hair oil: हम आपको यहां पर गुड़हल के फूल से बने हेयर मास्क और तेल के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपके बाल लंबे और घने हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
यह मास्क बनाने के लिए आप गुड़हल के सूखे फूल और एलोवेरा जेल को मिक्सी में डालकर अच्छे से पीस लीजिए.

Gudhal flower oil hair mask : आजकल बाल लंबे रखने का ट्रेंड चल रहा है. लेकिन सबके बाल की ग्रोथ एक जैसी नहीं होती. कुछ की हेयर ग्रोथ बहुत स्लो होती है. जिसको सुधारने के लिए महंगे शैंपू और तेल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हम आपको यहां पर गुड़हल के फूल से बने हेयर मास्क और तेल के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपके बाल लंबे और घने हो जाएंगे. तो चलिए आपको बताते हैं, कैसे गुड़हल का तेल और मास्क बनाने का तरीका. दिवाली में दिखना चाहती हैं स्लिम ट्रिम तो फॉलो करिए सेलिब्रिटी डाइट, 1 हफ्ते में दिखेगा वजन में अंतर, मिल जाएगा परफेक्ट फिगर

गुड़हल फूल का तेल बनाने का तरीका | how to make Hibiscus hair oil

इसको बनाने के लिए आप सूखे गुड़हल के फूल ले लीजिए, फिर आप एक पैन में नारियल का तेल गरम करिए और उसमे सूखे गुड़हल के फूल डालकर पका लीजिए. जब फूल तेल में अपना रंग छोड़ दे फिर आप समझ जाइए तेल पक गया है. अब आप इसे ठंडा होने के लिए कुछ देर छोड़ दीजिए. अब आप इस तेल को पूरे बाल में अच्छे से लगा लीजिए और 5 मिनट मसाज दीजिए. अब आप इसे तेल को 1 घंटे बाल में लगाकर रखिए. इसके बाद शैंपू कर लीजिए बाल. 

गुड़हल हेयर मास्क | Hibiscus hair mask

यह मास्क बनाने के लिए आप गुड़हल के सूखे फूल और एलोवेरा जेल को मिक्सी में डालकर अच्छे से पीस लीजिए. अब इस पेस्ट को एक बाउल में निकाल लीजिए फिर अपने बालों में अप्लाई कर लीजिए. अब इस मास्क को 15 से 20 मिनट लगाकर रखिए. फिर शैंपू से बाल को अच्छे से धो लीजिए. आपको बता दें कि इन दोनों घरेलू नुस्खों को आप हफ्ते में 1 दिन अप्लाई कर लेंगी तो आपके बाल तेजी से बढ़ेंगे.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कहने को 1 फरवरी, लेकिन Middle Class को आज मिला मोदी सरकार से असली New Year Gift!
Topics mentioned in this article