face mask : गुड़हल के फूल से कुछ इस तरह बनाइए फेस पैक, फिर देखिए कैसे आता है चेहरे पर सोने सा निखार

Face mask : गुड़हल के फेस मास्क से स्किन में निखार आता है और चेहरे से दाग धब्बे भी गायब हो जाते हैं. यह कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
hibiscus flower skin care : गुड़हल के फुल से स्किन संबंधी समस्याओं से निजात मिलती है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गुड़हल का मास्क लगाने से चेहरे पर निखार आता है
  • इससे दाग धब्बे गायब हो जाते हैं
  • ब्लैक हेड्स भी हटाता है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Hibiscus flower skin care : गुड़हल के फूल की खूबसूरती जितनी आंखों को सुकून देती है, उतनी ही चेहरे को निखारने के भी काम आती है. इसका फूल बाल और स्किन दोनों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. गुड़हल के फूल में विटामिन सी, कैल्शियम, फाइबर, आयरन और वसा जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. ऐसे में हम इस आर्टिकल में गुड़हल (hibiscus flower for skin care) के फूल का फेस मास्क (face mask) बताएंगे जो आपकी त्वचा संबंधी (skin problem) परेशानियों को दूर करने में सहायक होंगे. 

फेस पैक 1 

पहले 7 गुड़हल के फूल ले आएं उसे अच्छी तरह धो लें, फिर इसे धूप में सुखा लें. इसके बाद मिक्सी में अच्छे से पीस लें. फिर गुड़हल पाउडर को एक बाउल में मिला लें दही के साथ. फिर इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे पर लगा लें. इसके बाद 15 मिनट सूखने के लिए छोड़ दें. इस पैक को हफ्ते में दो बार लगाती हैं, तो फायदा जल्द नजर आने लगेगा. 

फेस पैक 2 

इसको लगाने से चेहरे के पिंपल्स और उससे पड़ने वाले दाग गायब हो जाएंगे. सबसे पहले लैवेंडर का तेल, गुड़हल का पाउडर एक कटोरी में मिला लें, फिर इसमें दही मिलाएं. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें अच्छे से. फिर 20 मिनट बाद जब सूख जाए तो पानी से अच्छे ढ़ंग से धो लें. इसके बाद एलोवेरा जेल लगा लें चेहरे पर. इस  पेस्ट को भी हफ्ते में दो बार लगाएं. 

Advertisement
फेस पैक 3 

एक कटोरी में गुड़हल पाउडर लें फिर उसमें शहद मिला दें उसके बाद हल्का पानी मिला दें. अब चेहरे पर लगा लें. जब अच्छी तरह से सूख जाए तो धुल लें. इससे आपके ब्लैक हेड्स जल्दी से रिमूव हो जाएंगे.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया ने किया 'हीरोपंती 2' का प्रमोशन, दिए स्‍टाइलिश पोज

Featured Video Of The Day
Changur Baba Exposed: धर्मांतरण कराने वाले देश में और कितने छांगुर? | Agra Conversion Case
Topics mentioned in this article