मैच्योर स्किन में डेवी मेकअप पाने के 5 सिंपल ट्रिक्स

यहां मैच्योर स्किन के लिए सिंपल टिप्स और ट्रिक्स दी गई हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

मैच्योर स्किन की अपनी स्पेशलाइज्ड समस्याएं होती हैं. 50 साल से ऊपर की स्किन के लिए एक नेचुरल और सप्पल ग्लो बनाने में कई चुनौतियां हो सकती हैं, लेकिन फिर भी एक हाइड्रेटेड ग्लो प्राप्त करना पॉसिबल है. यंगर स्किन की तुलना में मैच्योर स्किन की अधिक तरीकों से देखभाल करने की आवश्यकता होती है. उम्र बढ़ने के कारण स्किन में कई तरह के बदलाव आते हैं. फाइन लाइंस, रिंकल्स और टेक्सचर में चेंज होते हैं. लेकिन इनसे निपटा जा सकता है और मैच्योर स्किन भी सप्पल, डेवी और खूबसूरत दिख सकती है. ऐसे मेकअप टिप्स और ट्रिक्स हैं, अगर आपकी मैच्योर स्किन है तो आपको डेवी ग्लो दे सकते हैं. हमने आपके लिए कुछ सिंपल मेकअप टिप्स की एक लिस्ट तैयार की है, जो आपकी स्किन के लिए बेहद मददगार साबित हो सकती है.

मैच्योर स्किन के लिए डेवी मेकअप लुक पाने के लिए 5 टिप्स

1. एक हाइड्रेटेड बेस बनाएं

किसी भी प्रकार के मेकअप एप्लिकेशन से पहले फॉलो करने के लिए मुख्य स्टेप्स क्लींजिंग, मॉइस्चराइजिंग और एक्सफ़ोलीएटिंग हैं. डेवी मेकअप के लिए एक रेडिंटस दिखने वाला बेस पाने के लिए इन महत्वपूर्ण स्टेप्स की आवश्यकता है. आप स्किन पर हाइड्रेटिंग प्राइमर का भी यूज कर सकते हैं, जो वेटलेस होना चाहिए. प्राइमर एक बेहतरीन कैनवास के रूप में वर्क करता है और मेकअप को लंबे समय तक चलने के लिए बेस भी बनाता है. आप एक एंटी-एजिंग प्राइमर में भी इंवेस्ट कर सकते हैं जो फाइन लाइंस और रिंकल्स की अपीयरेंस को रिड्यूस करता है.

2. सही फाउंडेशन चुनें

उम्र बढ़ने के कारण स्किन ड्राई हो जाती है, इसलिए स्किन को हाइड्रेट रखना जरूरी है. हाइड्रेशन से भरपूर फ़ाउंडेशन फ़ॉर्मूला देखें, जो स्किन को कवर करता हो और साथ ही उसे हाइड्रेट भी करता हो. आप एसपीएफ़-इन्फ़्यूज्ड प्रोडक्ट्स की तलाश भी कर सकते हैं, जो हार्मफुल यूवी रेज से स्किन प्रोटेक्ट करते हुए एक डेवी ग्लो देते हैं.

Advertisement

3. कम प्रोडक्ट्स का यूज करें

प्रोडक्ट्स का अधिक यूज न करें क्योंकि डेवी मेकअप का मुख्य उद्देश्य स्किन पर नेचुरल दिखना है. आंखों के चारों ओर कंसीलर की थोड़ी मात्रा का यूज करें. ब्लेमिश और डार्क स्पॉट्स पर भी कंसीलर का इस्तेमाल करें. 

Advertisement

4. ब्लश या ब्रोंजर का यूज करें 

एक अच्छे ब्लश या ब्रोंज़र के साथ, आप अपने फेस को आवश्यक डायमेंशन दे सकते हैं. मैच्योर स्किन वाली महिलाएं अपने चेहरे को इनिशियली ब्राइटेन और स्किन को रेडिएंट बनाने के लिए ब्लश या ब्रोंजर का यूज कर सकती हैं.

Advertisement

5. सही टेक्सचर प्रोडक्ट्स का यूज करें

डेवी मेकअप आमतौर पर क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट्स की मदद से बनाया जाता है. हाइड्रेशन डेवी ग्लो की कुंजी है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप मैट प्रोडक्ट्स को दूर रखें. प्राइमर से लेकर कंसीलर तक लिक्विड-बेस्ड या क्रीम-बेस्ड प्रोडक्ट्स के साथ लुमिनोस ग्लो बनाएं. फुल डेवी लुक फिनिश देने के लिए मैट लिप की जगह लिप ग्लॉस का यूज करें.

Advertisement

यंगर स्किन की तुलना में मैच्योर स्किन की अधिक देखभाल और सुरक्षा की जानी चाहिए. आप अपनी स्किन केयर या मेकअप रेजिम में कोई नया प्रोडक्ट्स ऐड करने से पहले अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से परामर्श लें.

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Sangam में डुबकी लगाने पहुंचे PM Modi, CM Yogi भी रहे साथ | Prayagraj
Topics mentioned in this article