Hair oil recipe : चाहिए घने, लंबे और काले बाल तो घर पर बना लीजिए यह हर्बल हेयर ऑयल, कुछ ही दिनों में घुटनों तक हो जाएंगे हेयर

Hair Care Tips: अगर चाहिए लंबे, काले और घने बाल तो यह हेयर ऑयल घर पर कर लीजिए तैयार.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Hair Care: इस हर्बल हेयर ऑयल से बनाएं अपने बालों को घने, काले और लंबे.

Herbal Oil for Hair Care : लंबे और घने बालों (long hair) की चाहत में लोग जाने क्या क्या नहीं करते. आपने कभी गौर किया होगा कि साउथ इंडियन लोगों के बाल बहुत ही काले और घने होते हैं. आप सोचते होंगे कि वो बालों में ऐसा क्या लगाते हैं जिससे उनके बाल इतने शानदार दिखते हैं.अगर आप भी साउथ इंडियन (South Indian) लोगों की तरह लंबे, घने और काले बालों की चाहत रखते हैं तो इस हर्बल हेयर ऑयल के जरिए अपना सपना पूरा कर सकते हैं.

ऐसे बनाएं हर्बल हेयर ऑयल और पाएं घने, काले और लंबे बाल (Make herbal hair oil like this and get thick, black and long hair)

साउथ इंडियन महिलाओं की तरह लंबे, काले और घने बाल पाने के लिए आप एक खास हर्बल तेल (Herbal Oil) का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस खास तेल को बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.

  • कुछ करी पत्ते (Curry Leaves), मेथी दाना (Fenugreek Seeds) और लौंग (Cloves) को एक कटोरी में डालिए.

  • इन तीन चीजों को आप एक मिक्सी में डालकर अच्छे से ग्राइंड कर लीजिए.

  • इन तीन चीजों को अच्छे से ग्राइंड करने के बाद इस मिश्रण को एक कांच की छोटी-सी शीशी या कंटेनर में डालिए.

  • अब उसमें आधा कटोरी ऑलिव ऑयल (Olive Oil) एड कर लीजिए. अगर ऑलिव ऑयल नहीं है तो आप नारियल तेल (Coconut Oil) इसमें एड कर सकते हैं.

  • इस तरह आपके तेल की सारी सामग्री तैयार हो जाएगी.

  • इस मिश्रण को तीन दिन के लिए ढककर फर्मेंट (Ferment) होने के लिए रख दें.

  • तीन दिन बाद आप इस तेल को अपने बालों पर यूज कर सकते हैं.

ऐसे करें अपने बालों पर अप्लाई (Apply the oil on your hair like this)

  • इसके लिए रात को अपने बालों में इस तेल का मालिश कीजिए

  • रात भर के लिए लगा छोड़ दीजिए.

  • अगले दिन सुबह बालों को शैंपू कर लीजिए.

  • इस खास तेल में पड़े शानदार हर्ब्स आपके बालों को मजबूत और घना करेंगे और आपके बाल लंबे भी होने लगेंगे.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए
Topics mentioned in this article