Health Tips: क्या सर्दियों में आपकी उंगलियां भी हो जाती हैं ठंडी, अपनाएं ये Winter Hacks

Winter Hacks: सर्दियां शुरू हो गई हैं और ऐसे मौसम में कई लोगों के साथ ये समस्याएं होती हैं जैसे- उंगलियां सूज जाना, उंगलियां सुन्न हो जाना, हाथ और पैर हमेशा ठंडे रहना, हाथ-पैरों की उंगलियों में दर्द रहना आदि. ऐसे में आप इन कुछ टिप्स की मदद से अपनी इन परेशानियों को दूर कर सकते है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Health Tips: Winter में आपकी उंगलियां भी हो जाती हैं ठंडी तो अपनाएं ये टिप्स
नई दिल्ली:

सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और इस मौसम में ज्यादातर लोगों के हाथ-पैरों की उंगलियां सूज जाती हैं, सुन्न हो जाती हैं और हाथ-पैर हमेशा ठंडे बने रहते हैं. ठंड में उंगलियां पानी से सबसे ज्यादा संपर्क में आती है. वहीं सबसे ज्यादा ठंडी हवाएं भी इन्हीं में लगती है, जिसकी वजह से उंगलियों में ठंड लगने की संभावना ज्यादा होती है. कई बार ऐसी स्थिति हो जाती है कि आपने अगर अंगूठी पहनी हुई है तो वो भी उंगलियों में फंसने लगती है. ये हाथों और पैरों दोनों की उंगलियों के साथ होता है. वहीं, इस मौसम में उंगलियों के जोड़ भी दुखने लगते हैं. ऐसे में आप हमारे द्वारा बताए जा रहे इन हैक्स की मदद से अपनी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

जानिए सर्दियों से जुड़े कुछ हैक्स | Easy Winter Hacks For Cold Fingers

गुनगुने पानी या फिर चाय का इस्तेमाल

गुनगना पानी और चाय का सेवन न सिर्फ आपकी ठंड को कम करने में मदद करते हैं, बल्कि उंगलियों को गर्म करने के काम भी आ सकते हैं. इसके लिए आप हाथों के बीच में गर्म पानी या चाय का कप लेकर थोड़ी देर खड़े हो जाएं, ऐसा करने से आपके हाथों की उंगलियां जल्द ही गर्म हो जाएंगी.

सरसों का तेल और लहसुन

सर्दियों में हाथ-पैरों की उंगलियों को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए आप सरसों के तेल और लहसुन की मदद ले सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आप सरसों के तेल को गर्म करें और उसमें लहसुन की दो कलियां डाल दें. ख्याल रहे कि लहुसन को फ्राई नहीं करना है. अब इस तेल को अपने हाथों और पैरों में मलें. ये आपकी उंगलियों की परेशानी को दूर करेगा और साथ ही साथ आपको सूजन और दर्द से राहत देगा. इस तेल से आपकी उंगलियों की ड्राईनेस भी खत्म हो सकती है.

Advertisement

नाखूनों और फिंगर टिप्स को करें रब

नाखूनों और फिंगर टिप्स को रब कर के भी आप अपनी उंगलियों को ठंड से बचा सकती हैं. वहीं, जिनकी उंगलियां सुन्न होने लगती हैं, उनके लिए भी ये तरीका काफी कारगर है. इसके लिए आप नाखूनों को रब करें और उंगलियों के पोरों को भी हल्का सा दबाएं, जिससे आपका ब्लड फ्लो बढ़ेगा और उंगलियां एक्टिव होंगी.

Advertisement

पहले से गर्म किए हुए ग्लव्स पहनें

ग्लव्स को पहले से ही गर्म कर लें यानि उन्हें ब्लैंकेट के अंदर रख दें या फिर किसी ऐसे ड्रॉअर में रख दें, जहां ठंडक ना हो. आपको लग रहा होगा कि ये कितनी छोटी सी बात है, लेकिन यकीन मानिए ये काफी मददगार साबित हो सकता है. इसके अलावा आप ऊनी, फलालेन और फ्लीस वाले ग्लव्स की भी मदद ले सकते है, जो जल्द ही आपको आराम पहुंचा सकती हैं. ये आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे.

Advertisement

हाइड्रेशन भी है जरूरी

हाथों और पैरों के ठंडे होने का कारण वाटर रिटेंशन भी हो सकता है, इसलिए ख्यास रखें कि लिक्विड पीते रहें. ठंड के मौसम में अक्सर लोग पानी कम पीते हैं, जिसके कारण भी ये परेशानी हो सकती है. इसके लिए आप खुद को डिहाइड्रेट ना होने दें वर्ना शरीर और भी ज्यादा ठंडा हो सकता है.

Advertisement

जंपिंग जैक्स की ले सकते हैं मदद

अगर आपको बहुत ज्यादा सर्दी लग रही है और एकदम ये नहीं सूझ रहा कि क्या किया जाए तो जंपिंग जैक्स करें जिसमें ऊपर हाथ ताली बजाते हुए एक दूसरे से मिलाएं.

बता दें कि ये सारे तरीके आपकी ठंडी हो चुकी उंगलियों को गर्माहट देने का काम करेंगे. ये जेनेरिक स्टोरी है, इसलिए ये जरूरी नहीं है कि ये देसी नुस्खे सभी को सूट करें या फिर असर करें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Asanas for Lungs, Breathing Problem | 5 योगासन जो फेफड़े बनाएंगे मजबूत

Featured Video Of The Day
Earthquake BREAKING: तिब्बत में 32 की मौत, भूकंप के झटकों से एक साथ दहले Nepal, Tibet और India |NDTV
Topics mentioned in this article