Teej Mehndi Designs: तीज का मौका है, हाथों पर सजा लीजिए सजना की मेहंदी, यहां देखिए लेटेस्ट डिजाइन

Teej Mehndi: तीज पर मेहंदी लगाने जा रही हैं तो यहां तस्वीरों में देख लीजिए लेटेस्ट और खूबसूरत डिजाइन. लगाते ही हाथों की बढ़ जाएगी शोभा. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Latest Mehndi Designs For Teej: तीज पर रचा लीजिए हाथों पर मेहंदी. 

Hartalika Teej 2023: हरतालिका तीज के मौके पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. इस निर्जला व्रत को प्रेम और श्रद्धाभाव से रखा जाता है और महिलाएं इस दिन पति की लंबी आयु के लिए भगवान से प्रार्थना भी करती हैं. हरतालिका तीज के मौके पर सुहागिनें सौलह श्रृंगार करती हैं और तीज से एक दिन पहले हाथों पर सुहाग के नाम की मेहंदी (Mehndi) सजाई जाती है. इस साल 18 सितंबर के दिन तीज मनाई जा रही है. ऐसे में आज तीज की मेहंदी लगाने का बेहद ही खास अवसर है. यहां तीज के लिए कुछ बेहद ही खास और खूबसूरत मेहंदी के डिजाइन (Mehndi Designs) दिए जा रहे हैं जिनसे आइडिया लेकर आप भी हाथों पर मेहंदी सजा सकती हैं. 

Teej 2023: मान्यतानुसार तीज के दिन महिलाएं कर सकती हैं इन चीजों का दान, सुहाग से जुड़ी है परंपरा

हरतालिका तीज के लिए मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन | Latest Mehndi Designs For Hartalika Teej 

तीज पर अक्सर महिलाओं को पूरे हाथ भरकर मेहंदी लगाना अच्छा लगता है. खासकर नई नवेली दुल्हनें इस तरह मेहंदी लगाती हैं. अगर आप भी पूरे हाथ की मेहंदी लगाना चाहती हैं तो इस डिजाइन की तरह लगा सकती हैं. 

Advertisement

इस यूनिक सी मेहंदी (Unique Mehndi) को देखिए. अरेबिक सी दिखने वाली यह मेहंदी बेहद खूबसूरत है. इसमें आधे हाथ पर बेहद खूबूसरत सा डिजाइन है और बाकी हथेली पर सिर्फ फूल बना है. यह मेहंदी गाढ़ी रच जाए तो क्या ही बात हो. 

Advertisement
Advertisement

हथेली पर सजाने के लिए कुछ मेहंदी के आइडिया यहां से भी लिए जा सकते हैं. पतली कीप की मेहंदी देखने में अनोखी तो लगती ही है, साथ ही हटकर भी नजर आती है. 

Advertisement

दोनों हाथों के पीछे लगने वाली यह मेहंदी भी कुछ कम सुंदर नहीं है. इसमें हाथों के बिल्कुल बीचोंबीच चक्र या कहें फूल का डिजाइन है, कलाई पर कड़े का पैटर्न है और उंगलियों पर बारीक डिजाइन (Minimal Design) बनाया गया है. 

इस आसान सी मेहंदी डिजाइन को आप भी मिनटों में लगा सकती हैं. इस मेहंदी का डिजाइन सिंपल लेकिन अंट्रेक्टिव है. इसे आप हथेली के सामने वाले हिस्से पर भी लगा सकती हैं. इस मेहंदी की एक खासियत है कि इसमें आप अपने पति और अपना नाम बेहद स्टाइल से लिख सकती हैं. 

कुछ लेटेस्ट (Latest Mehndi) और सबसे अलग लगाना है तो इस मेहंदी डिजाइन को देखिए. इसमें हाथों के पिछली तरफ मेहंदी लगी है और हथेली से ज्यादा उंगलियों से शुरू होते हुए डिजाइन लगाया गया है. इसमें बारीक कीप का इस्तेमाल हुआ है. 

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article