Hariyali Teej: हरियाली तीज पर भोजपुरी एक्ट्रेसेस से इंस्पेक्शन लेकर हों तैयार, यहां देखें अकक्षरा सिंह और मोनालिसा के सबसे खूबसूरत लुक्स

Hariyali Teej Looks: अगर आप भी इस हरियाली तीज पर कुछ खास और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो भोजपुरी फिल्मों की फेमस एक्ट्रेसेस से इंस्पिरेशन लेकर तैयार हो सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस साल तीज का त्योहार 26 जुलाई 2025 को मनाया जाएगा.

Hariyali Teej Looks: सावन का महीना आते ही हर तरफ त्योहारों की रौनक छा जाती है. अब, जल्द ही हरियाली तीज का पर्व आने वाला है. इस साल तीज का त्योहार 26 जुलाई  2025 (Hariyali Teej 2025) को मनाया जाएगा. ऐसे में खासकर महिलाओं ने अभी से तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं. तीज के मौके पर महिलाएं खूब सजती-सवरती हैं, हरे और लाल रंग के पारंपरिक कपड़े पहनती हैं, मेंहदी लगाती हैं और झूला झूलती हैं. ऐसे में अगर आप भी इस हरियाली तीज पर कुछ खास और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो भोजपुरी फिल्मों की फेमस एक्ट्रेसेस से इंस्पिरेशन लेकर तैयार हो सकती हैं.

Hariyali Teej Mehndi Design: सावन और तीज पर हाथों में लगाएं खूबसूरत मेहंदी, यहां से सेव कर लें ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन्स के फोटोज

गौरतलब है कि भोजपुरी इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस अपने ट्रेडिशनल लुक और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. खासकर अक्षरा सिंह और मोनालिसा अक्सर अपने सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती हैं, जो फैशन लवर्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होतीं. आइए एक नजर डालते हैं एक्ट्रेसेस के इन लुक्स पर-

Advertisement

अक्षरा सिंह

अक्षरा सिंह अक्सर साड़ी में बेहद ग्रेसफुल दिखती हैं. इस तीज पर आप उनकी तरह ग्रीन कलर की सिल्क की साड़ी पहन सकती हैं. ये ट्रेडिशनल लुक तीज के लिए एकदम परफेक्ट रहने वाला देगा. 

Advertisement

इन दिनों इस तरह की टिशू साड़ी काफी ट्रेंड में हैं. आप ग्रीन कलर के ब्लाउज के साथ इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं. गोल्ड ज्वेलरी और बालों में सफेद फूल आपके लुक में चार-चांद लगाने का काम करेगा.

Advertisement

अगर आप एकदम सिंपल लेकिन एलीगेंट लुक चाहती हैं, तो इस तरह की लाइम ग्रीन साड़ी पहन सकती हैं. खासकर लड़कियों के लिए ये लुक एकदम परफेक्ट रहने वाला है.

Advertisement

इन सब से अलग लड़कियां अक्षरा सिंह का ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं. तीज के दिन आप कॉटन की साड़ी पहन सकती हैं. इसके साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप आपको एकदम फ्रैश लुक देगा.

मोनालिसा

अगर शादी के बाद ये आपकी पहली तीज है, तो आप मोनालिसा के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं. तीज पर आप लाल रंग की हैवी साड़ी के साथ हैवी झुमके और ज्वेलरी पहन सकती हैं. इसके साथ ओपन वैवी हेयर आपको एकदम डीवा लुक देने वाले हैं. 

ग्रीन और गोल्ड का कॉम्बिनेशन हर किसी पर जचता है. आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं. इसके साथ हरे रंग की चूड़ियां, कमरबंद, हरे रंग का नेकलेस और हरे रंग की बिंदी में आप भी बला की खूबसूरत लगने वाली हैं.

इन सब से अलग मोनालिसा का ये लुक ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक का बेस्ट मिक्स हैं. उनका ग्रीन और गोल्डन कॉम्बिनेशन वाला लहंगा और उसपर किया गया मिनिमल मेकअप भी तीज पर एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Himachal Flash Floods | PM Modi | Gopal Khemka Case | Dalai Lama
Topics mentioned in this article