Happy Valentine Day 2023 : इन रोमांटिक शायरी से करें अपने पार्टनर से प्यार का इजहार...

Valentine shayari 2023 : जो लोग वैलेंटाइन के मौके पर अपने प्यार से दूर हैं किसी कारण नहीं मिल पाएंगे तो उनके लिए कुछ रोमांटिक शायरी है जिसे वो मैसेज के माध्यम से अपने प्यार को भेज सकते हैं. ताकि दूर होते हुए भी प्यार बरकरार रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
क्यूँ मेरी तरह रातों को रहता है परेशाँ ऐ चाँद बता किस से तिरी आँख लड़ी है-साहिर लखनवी

Happy valentines's day shayari : आखिर आज वो दिन आ ही गया जिसका प्यार के परवाने को बेसब्री से इंतजार था. आज लोग अपने-अपने तरीके से प्यार का इजहार करेंगे. कोई गुलाब का फूल देगा तो कोई मोहब्बत से भरा गिफ्ट अपनी प्रेमी या प्रेमिका को देकर इजहार ए मोहब्बत करेगा. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो इस खास मौके पर अपने प्यार से दूर हैं किसी कारण नहीं मिल पाएंगे तो उनके लिए कुछ रोमांटिक शायरी है जिसे वो मैसेज के माध्यम से अपने प्यार को भेज सकते हैं. ताकि दूर होते हुए भी प्यार बरकरार रहेगा.

वैलेंटाइन रोमांटिक शायरी | valentine romantic shyari

अच्छा लगता हैं तेरा नाम
मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ..

करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले. 

अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा

- बशीर बद्र

यारो कुछ तो ज़िक्र करो तुम उस की क़यामत बाँहों का
वो जो सिमटते होंगे उन में वो तो मर जाते होंगे

- जौन एलिया

लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझ से
तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझ से

- जाँ निसार अख़्तर

अभी आए अभी जाते हो जल्दी क्या है दम ले लो
न छेड़ूँगा मैं जैसी चाहे तुम मुझ से क़सम ले लो

- अमीर मीनाई

एक चेहरा है जो आँखों में बसा रहता है
इक तसव्वुर है जो तन्हा नहीं होने देता

- जावेद नसीमी

इलाज अपना कराते फिर रहे हो जाने किस किस से
मोहब्बत कर के देखो ना मोहब्बत क्यूँ नहीं करते

- फ़रहत एहसास

तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे
मैं एक शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे

- क़ैसर-उल जाफ़री

तुम्हारा नाम आया और हम तकने लगे रस्ता
तुम्हारी याद आई और खिड़की खोल दी हम ने

- मुनव्वर राना

यूँ तिरी याद में दिन रात मगन रहता हूँ
दिल धड़कना तिरे क़दमों की सदा लगता है

- शहज़ाद अहमद

क्यूँ मेरी तरह रातों को रहता है परेशाँ
ऐ चाँद बता किस से तिरी आँख लड़ी है

- साहिर लखनवी

Featured Video Of The Day
Triple Murder In Delhi: ट्रिपल मर्डर से दहली दिल्ली, मां-बाप और बेटी की चाकू मारकर हत्या