Happy Independence Day: सभी को भेजिए स्वतंत्रता दिवस के ये बधाई संदेश, पढ़ने वाले भी कहेंगे सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा...

Independence Day Wishes: भारत आज स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस खास दिन पर आप भी सभी को शुभकामनाएं भेजकर आज़ादी की बधाई दे सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Happy Independence Day Wishes: इस तरह दीजिए सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई. 

Independence Day 2023: हर साल 15 अगस्त के दिन भारत अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है. यह दिन हर देशवासी के लिए गर्व और खुशी का दिन है. आज आज़ादी के इस जश्न के लिए सालों पहले देश के स्वतंत्रता सैनानियों ने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ जंग लड़ी थी जिनके बलिदान को आज भी याद किया जाता है. भारत 15 अगस्त, 1947 के दिन स्वतंत्र हुआ था और तब से आज तक भारत के प्रधानमंत्री (Prime Minister) स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले पर झंडा (Indian Flag) फहराकर देशवासियों को संबोधित करते हैं. आज अपने सभी मित्रों, परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और परिचितों को स्वतंत्र दिवस की बधाई देने के लिए यहां दिए शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. पढ़ने वाले देशभक्ति की भावना से भर जाएंगे. 

Independence Day 2023: इस साल भारत 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है या 77वां, जानिए यहां

स्वतंत्रता दिवस के शुभकामना संदेश | Independence Day Wishes 

दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है !

Happy Independence Day ..! 

सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है. 

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं ! 

गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा
शांति प्रेम की देता शिक्षा
मेरा भारत सदा सर्वदा !

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं ! 

गूंज रहा है दुनिया में हिंदुस्तान का नारा 
चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा

Happy Independence Day.. ! 

मैंने ढूंढा बहुत वो जहां ना मिला, 
मेरे वतन जैसी ना जमीं, 
ना कोई आसमां मिला ! 
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं ! 

Advertisement

सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा
हम बुलबुले हैं इसकी, ये गुलिस्तां हमारा-हमारा.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं ! 

मुबारक हो देश की आजादी का यह खास दिन
जहां उन वीरों ने दी थी अपनी जान की कुर्बानी, 
उनके जज्बे और वीरता को हमारा प्रणाम. 
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं ! 

Advertisement

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है जमाने में नाम ए आजादी
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं ! 

Advertisement

वतन हमारा मिसाल है प्यार की
तोड़ता हमेशा है दीवार नफरत की

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं ! 

खुशनसीबी हमारी कि मिली जिंदगी भारत में
कोई भुला न सकेगा इसकी 
मिट्टी की खुशबू सातों जन्म में
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं ! 

Featured Video Of The Day
Delhi Pigeon Feeding Ban: क्या Delhi NCR के कबूतरों वाले चौराहे बीमारी के अड्डे हैं? | Delhi News
Topics mentioned in this article