Happy Govardhan Puja Wishes 2024 : इन संदेशों के साथ दीजिए दोस्तों और रिश्तेदारों को गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं

Govardhan puja wishes : त्योहार कोई भी हो उसमें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई देने का रिवाज होता है. ऐसे में हम यहां पर कुछ विशेज शेयर कर रहे हैं जिसे आप अपने शुभचिंतकों को भेज सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बंसी की धुन पर सबके दुख वो हरता है आज भी अपना कन्हैया कई चमत्कार करता है गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.

Govardhan Puja Wishes : हर साल कार्तिक माह (Kartik month) के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गोवर्धन पूजा का पर्व मनया जाता है. आपको बता दें कि प्रतिपदा तिथि 01 नवम्बर को शाम 06 बजकर 16 मिनट पर शुरू हो रही है जिसका समापन 02 नवंबर की रात 08 बजकर 21 मिनट पर होगा. यह उत्सव आमतौर पर दिवाली के एक दिन बाद मनाया जाता है.उदया तिथि पड़ने के कारण यह त्योहार 02 नवंबर को मनाया जाएगा. त्योहार कोई भी हो उसमें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई देने का रिवाज होता है. ऐसे में हम यहां पर कुछ विशेज शेयर कर रहे हैं, जिसे आप अपने शुभचिंतकों को भेज सकते हैं. 

दिवाली पर कौन-कौन सी मिठाइयां खा सकते हैं डायबिटीज के मरीज? जान लीजिए यहां

गोवर्धन पूजा विशेज 2024

बंसी की धुन पर सबके दुख वो हरता है
आज भी अपना कन्हैया कई चमत्कार करता है
गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.

हर खुशी आपके द्वार आए
जो आप मांगे उससे अधिक पाए
गोवर्धन पूजा में कृष्ण गुण गाएं
और ये त्यौहार खुशी से मनाए
गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामना.

Advertisement

घमंड तोड़ इंद्र का
प्रकृति का महत्व समझाया
ऊंगली पर उठाकर पहाड़
वो ही रक्षक कहलाया
ऐसे बाल गोपाल लीलाधर को शत-शत प्रणाम.
गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं. 

Advertisement

गोवर्धन पूजा पर भगवान श्री कृष्ण की कृपा से आपके परिवार में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो. आपको गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं.

Advertisement

गोवर्धन पूजा का पर्व आपके जीवन में नई ऊर्जा और उमंग का संचार करे, आप धर्म के सद्मार्ग को अपनाएं. आपको गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं.

Advertisement

गोवर्धन पूजा का पर्व आपके जीवन में सकारात्मकता का संचार करे, आपका कल्याण हो ऐसी मेरी कामना है. आपको और आपके परिवार को गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर मिसाइल दागकर Vladimir Putin ने मददगारों को धमकाया | NDTV India