Happy Children's Day Messages 2024: बाल दिवस के इन संदेशों के साथ दीजिए अपने नन्हे मुन्हों को बधाई

Bal diwas wishes 2024 : आप इस बाल दिवस पर अपने आस-पास के बच्चों को खुशियां देने और प्रेरित करने के लिए ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हर साल 14 नवंबर के दिन मनाया जाता है बाल दिवस.

Bal diwas 2024 :  बाल दिवस हर साल 14 नवंबर को भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के सम्मान में मनाया जाता है, जो बच्चों के प्रति अपने प्यार और स्नेह के लिए जाने जाते थे. बच्चों के बीच 'चाचा नेहरू' के रूप में लोकप्रिय जवाहरलाल नेहरू ने अपने पूरे जीवन में बच्चों की शिक्षा और सुरक्षित वातावरण के महत्व पर जोर दिया. ऐसे में आप इस बाल दिवस पर, अपने आस-पास के बच्चों को खुशियां देने और प्रेरित करने के लिए ये शुभकामनाएं भेज सकते हैं. 

बाल दिवस शुभकामना संदेश 2024

1- माता-पिता हैं भगवान से ऊपर

टीचर है उनसे भी ऊपर

दोगे अपने गुरु को सम्‍मान

तो मिलेंगे अवसर बार-बार

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

2- देश की प्रगति का तुम हो सहारा

भविष्‍य संवारो तुम पढ़-लिख कर

आगे काम आएगी अच्‍छी शिक्षा

पूरी होगी मन की हर इच्‍छा

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

3- बच्चे ही हैं सबसे सच्चे

बच्चे हैं इस देश का भविष्य

उनकी आंखों में है उन्नति का सपना

हर कोई है इनका अपना.

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

4- हर एक बच्चा है देश की जान

हर बच्चा है देश का अभिमान

उनका भविष्य सुधारेंगे

उनको हम ही निखारेंगे.

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

5 - बचपन का जादू, वो सजीली सी दुनिया,

हर कदम पे खुशी, हर हंसी में रंगीनी.

बाल दिवस पर इस धड़कन को सुनो,

हर बच्चा खुश हो, यही सपना तुम भी चुनो.

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

6- बचपन की हंसी, वो प्यारी सी बात,

बाल दिवस पर हो सबकी मुस्कान साथ,

चाचा नेहरू की यादों में खो जाएं,

खुशियां हर दिल में फिर से समाएं.

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

7- प्यारी सी दुनिया, बचपन की रंगीन,

सपनों में खो जाना, जैसे हो वो कहानी पुरानी.

बाल दिवस की खुशियों में रंगीनी हो,

हर बच्चा हंसे, हर दिल में खुशी हो.

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध
Topics mentioned in this article