Happy Birthday Shah Rukh Khan : एक्टिंग ही नहीं स्टाइल के भी किंग हैं शाहरुख खान, ये 5 डेनिम लुक बनाते हैं उन्हें फैशन का बादशाह

Shah Rukh Khan Style : सुपरस्टार शाहरुख खान का जादू सिर्फ एक्टिंग तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उनके ड्रेसिंग स्टाइल भी बेहद पॉपुलर हैं, जो अकसर फैंस को अपना दीवाना बना देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
 शाहरुख खान का डेनिम लव उनकी फिल्मों में अकसर देखते को मिलता है.

Shahrukh Khan birthday : किंग खान, बादशाह, रोमांस किंग जैसे नामों से फैंस के बीच मशहूर शाहरुख खान आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. किंग खान लगभग 3 दशक से फिल इंडस्ट्री पर अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों पर राज कर रहे हैं. शाहरुख खान ने कई मौकों पर अपनी ड्रेसिंग सेंस से फैंस का दिल जीत लिया है. उन्होंने यह साबित किया है वो सिर्फ अदाकारी के ही नहीं बल्कि फैशन के भी बादशाह हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी अब तक की 5 डेनिम स्टाइल के बारे में बात करेंगे, जिसने प्रशंसकों को दिवाना बना दिया...

शाहरुख की डेनिम स्टाइल

डिस्ट्रेस्ड पैचवर्क डेनिम और बेसिक ब्लैक टी-शर्ट पहने इस लुक में शाहरुख कूल लग रहे हैं. इसके साथ उन्होंने आंखों पर सनग्लास कैरी किया है, जो उनके पूरे लुक को कंप्लीट कर रहा है. 

Advertisement

ब्लैक कार्गो पैंट के साथ व्हाइट टीशर्ट और उसके साथ डेनिम जैकेट वाला रोमांस किंग का यह लुक भी फैंस को खूब पसंद आया. इस लुक को भी बादशाह ने काले गॉगल्स के साथ पेअर किया है. यह उनको यंग लुक दे रहा है. 

Advertisement

Advertisement

इस लुक में प्लेन व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक डेनिम के साथ क्लासिक ब्लू डेनिम जैकेट पहनी है. उनके ट्रेंडी सनग्लास ने उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना दिया.

Advertisement

शाहरुख की जैकेट करण जौहर द्वारा गिफ्ट की गई है. उन्होंने इसे ग्रे कलर की कार्गो पैंट के साथ पहना है. अभिनेता इस लुक में एकदम अलग दिख रहे हैं. 

 शाहरुख खान के इंस्टापर शेयर यह डेनिम लुक भी उनके फैंस को खूब भाया था. इसमें उन्होंने एक साधारण सफेद टी-शर्ट और कार्गो पैंट के साथ एक गहरे नीले रंग की डेनिम जैकेट पहनी थी.

आपको बता दें कि शाहरुख की एक्टिंग की तरह उनका ड्रेसिंग स्टाइल भी दमदार है, जो उनके फैंस को अपना मुरीद बना देती है. 

Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS
Topics mentioned in this article