विंटर में ड्राई स्किन से बचाएंगे हल्दी से तैयार ये फेस पैक, घर पर चुटकियों में हो जाएगा रेडी

यह आपकी त्वचा को साफ, चमकदार और बेदाग बनाता है. सर्दी के मौसम में नैचुरल निखार पाने के लिए आप हल्दी का इस्तेमाल फेस पैक के रूप में कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
यह आपकी त्वचा को साफ, चमकदार और बेदाग बनाता है.

Winter face pack : सालों से हमारी दादी-नानियां हल्दी का इस्तेमाल खराब सेहत को ठीक करने और त्वचा को निखारने में इस्तेमाल में ला रही हैं.  लेकिन क्या आपने अभी तक हल्दी से जुड़े नुस्खे अपनाया है? अब समय आ गया है कि हम अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए इस मसाले के महत्व को समझें और अपनी स्किन केयर रूटीन (skin care tips) का हिस्सा बनाएं. आपको बता दें कि हल्दी के अनगिनत ब्यूटी बेनेफिट्स हैं. यह आपकी त्वचा को साफ, चमकदार (GLOWING SKIN) और बेदाग बनाता है. सर्दी के मौसम में नैचुरल निखार पाने के लिए आप हल्दी का इस्तेमाल फेस पैक (Haldi Face pack ) के रूप में कर सकते हैं. आइए जानते हैं हल्दी से बने 3 फेस पैक के बारे में. इन 3 विटामिन्स की कमी से बच्चे का पढ़ाई में नहीं बन पाता है फोकस, कंसंट्रेशन बढ़ाने के लिए उन्हें खिलाएं ये फूड्स

हल्दी फेस पैक कैसे बनाएं | How to make haldi face pack

हल्दी और बादाम फेस पैक | Turmeric and Almond Face Pack

इसको बनाने के लिए आपको 2 चम्मच- बादाम का पाउडर, 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर और 3 चम्मच दूध चाहिए. हल्दी और बादाम पाउडर के साथ सारी सामग्रियों को एक साथ मिक्स कर लीजिए. फिर आप 20 मिनट के लिए इसको चेहरे से लेकर गर्दन तक एरिया में अच्छे  से लगा लीजिए. फिर आप चेहरे को धो लीजिए. इससे चेहरा चमकदार बनता है. 

हल्दी और मुल्तानी मिट्टी | Turmeric and Multani Mitti

इसके लिए आपको 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1/4 चम्मच- हल्दी पाउडर, 2 चम्मच- दही. अब आप इन सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लीजिए, फिर आप 15 मिनट के लिए फेस पर लगाकर रखिए इसके बाद पैक को साफ पानी से धो लीजिए. इससे दाग धब्बे हल्के होते हैं और चेहरा मुलायम होता है. 

Advertisement
हल्दी और बेसन | Turmeric and gram flour

Photo Credit: iStock

इसको बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन, 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर, 2 चम्मच मलाई मिक्स कर लीजिए. फिर चेहरे पर अप्लाई करिए. 20 मिनट के लिए लगाकर रखिए. इसके बाद साफ पानी से फेसवॉश कर लीजिए. इससे चेहरे को ग्लो बढ़ता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
भारत में Cyber Crime का बढ़ता खतरा, कैसे बचें Online ठगी से? | Tech With TG