Hair Spa कराने से कम हो जाता है Hairfall? Alia Bhatt के हेयर स्टाइलिस्ट ने बताया बालों के लिए कितना अच्छा है स्पा कराना

Hair Spa For Hair Fall: क्या हेयर स्पा कराना बालों के लिए अच्छा है और क्या हेयर स्पा से बालों के झड़ने की परेशानी कम हो सकती है? आइए जानते हैं आलिया भट्ट के हेयर स्टाइलिस्ट से-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्या Hair Spa कराना बालों के लिए अच्छा है, आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स से-

Hair Spa and Hair Fall: आज के समय में बाल झड़ना हर उम्र के लोगों के लिए एक आम समस्या बनती जा रही है. इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं. जैसे- बढ़ता तनाव, खराब डाइट, प्रदूषण और केमिकल बेस्ड हेयर प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल. अब, हेयर फॉल को रोकने के लिए लोग तमाम तरह के ट्रीटमेंट की मदद लेने लगते हैं. इनमें हेयर स्पा कराना सबसे आम है. लेकिन क्या हेयर स्पा कराने से हेयर फॉल की परेशानी वाकई कम हो सकती है या हेयर स्पा के कुछ साइड इफेक्ट भी हैं? आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स से. 

कैसे पता करें आपके Periods नॉर्मल हैं या नहीं, एक दिन में कितने पैड्स बदलना है सही? डॉक्टर से जानें पीरियड्स से जुड़े हर सवाल का जवाब

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

मामले को लेकर आलिया भट्ट (Alia Bhatt), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), कटरीना कैफ (Katrina Kaif) जैसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के हेयर स्टाइलिस्ट अमित ठाकुर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हेयर एक्सपर्ट बताते हैं, 'बहुत सारे लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं कि क्या हेयर स्पा कराने से बाल झड़ना कम हो जाते हैं? इन लोगों को मेरा एक ही जवाब होता है. वो ये कि हेयर स्पा एक मल्टीस्टेप ट्रीटमेंट है, जो आपकी स्कैल्प और बालों को पोषक देने का काम करता है. हेयर स्पा कराने से कुछ हद तक फ्रिजी बालों को ठीक करने में मदद मिल सकती है. इसमें ज्यादा केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, ऐसे में हेयर स्पा कराना केराटिन और हेयर बोटॉक्स कराने से ज्यादा फायदेमंद हो सकता है.'

अमित ठाकुर आगे बताते हैं, 'बात हेयर फॉल की करें, तो हेयर स्पा कराने से आपकी स्कैल्प की गहराई से सफाई हो जाती है. स्कैल्प साफ रहने से बालों की ग्रोथ और हेल्दी बालों को बढ़ावा मिल सकता है. हालांकि, हेयर स्पा हेयर फॉल के कारण को ठीक नहीं कर सकता है.' 

आसान भाषा में समझें तो अगर आपको खराब डाइट या तनाव की वजह से हेयर फॉल हो रहा है, तो स्पा कराने के बाद भी ये जारी रहेगा. हेयर स्पा कराने से आपको फायदे मिल सकते हैं. इससे स्कैल्प हेल्थ अच्छी रहती है, साथ ही आपके बाल सिल्की और शाइनी भी नजर आते हैं, लेकिन हेयर स्पा से हेयर फॉल को पूरी तरह ठीक नहीं किया जा सकता है. इसके लिए एक्सपर्ट तनाव को कम करने और हेल्दी डाइट अपनाने की सलाह देते हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
America Tariff Rates पर Arvind Kejriwal का बयान, Donald Trump पर निकाली भड़ास | AAP | India | US
Topics mentioned in this article