Hair Growth: झड़ रहे हैं बाल तो अपनाएं दादी-नानी के ये घरेलू नुस्खे, बाल होने लगेंगे लंबे और घने

Hair Growth Home Remedies: बाल झड़ने की परेशानी कई बार गंजेपन का भी कारण बन जाती है. यहां कुछ ऐसे नुस्खे दिए गए हैं जो बालों को बढ़ने में मदद करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Hair Growth: बालों की मजबूती के लिए मां के सुझाए नुस्खों से बेहतर आखिर क्या हो सकता है.

Hair Care: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके बाल खूबसूरत दिखें, घने और लंबे हों. लेकिन, आजकल बालों का झड़ना आम समस्या हो गई है. हर दूसरा आदमी झड़ते बालों (Hair Fall) से परेशान है. बाल झड़ने की परेशानी कई बार गंजेपन का भी कारण बन जाती है. बार झड़ने की परेशानी से निपटने के लिए लोग न जानें कौन-कौन से ट्रीटमेंट कराने के लिए तैयार हो जाते हैं, लेकिन आज हम यहां कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जो प्राकृतिक (Natural) हैं और दादी-नानी के समय से इस्तेमाल हो रहे हैं. इनकी मदद से बाल झड़ना रुककर तेजी से बढ़ने लगेंगे.

बाल बढ़ाने के घरेलू उपाय | Hair Growth Home Remedies 

प्याज का रस


बाल झड़ने की समस्या में प्याज का रस लगाना बेहद फायदेमंद है. आप प्याज (Onion) को पीसकर उसे निचोड़कर उसका रस निकाल लें. अपनी उंगलियों की मदद से प्याज के रस को बालों की जड़ों में लगाएं और करीब घंटे भर बाद बाल धो लें.  

तेल से मालिश


स्कैल्प की मालिश करने से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है. इसके लिए आप ऑलिव ऑयल, नारियल, आंवले या फिर सरसों के तेल से भी मालिश कर सकते हैं. जो भी तेल आपको सूट करे उससे आप मालिश करें, इससे तनाव भी दूर होता है.

अंडा 


अंडा भी बालों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. ये बालों को मुलायम और स्वस्थ बनाता है. इसके लिए एक अंडे को तोड़कर उसके पीले और सफेद भाग को निकालकर ब्रश की मदद से बालों में लगाएं और आधे घंटे बाद धो लें.

आंवला


बालों को लंबा बनाना चाहते हैं और इनका झड़ना बंद करना है तो बालों में आंवला (Amla) लगाएं. आंवले का जूस निकाल लें और इसे बालों की जड़ों में अच्छे से लगाएं.

करी पत्ता


करी पत्ता भी बालों के लिए एक टॉनिक की तरह काम करता है. नारियल तेल में करी पत्ता डालकर गर्म कर लें और फिर इसे छान कर बालों की जड़ों में लगाएं. करीब एक घंटे लगा रहने दें इसके बाद शैंपू से धो लें.

Advertisement


अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है

रणबीर और आलिया की शादी: दूल्हे के घर नजर आए अयान मुखर्जी  

Featured Video Of The Day
Patna Engineer House Raid: रात भर नोट क्यों जलाती रही इंजीनियर का पत्नी? | Bihar News
Topics mentioned in this article