Hair Growth: बालों को कमर तक करना है लंबा, बस सरसों के तेल के साथ मिला लें ये 2 चीजें, फिर देखिए कमाल

mustard oil and fenugreek seeds for grey hair : मेथी के बीज में काफी मात्रा में प्रोटीन होता है जो बालों के टेक्‍सचर के लिए जरूरी है, जबकि यह विटामिन बी 3 से भी भरपूर होते हैं, जो बालों के झड़ने और रूसी से बचाते हैं.

Advertisement
Read Time: 10 mins
hair growth : यह तेल बालों को कर देगा दोगुना लंबा.

Home Remedy For Hair Growth: शाइनी और बाउंसी बाल हर किसी का सपना होता है. इसके लिए बालो की देखभाल (Hair Care) जरूरी है. आमतौर पर बालों की देखभाल के लिए नेचुरल चीजों (Natural Ingredients) का इस्‍तेमाल करना लोग अधिक पसंद करते हैं और इसके लिए तरह तरह के होम रेमेडीज (Home Remedies) ट्राई करते हैं. इन्‍हीं घरेलू नुस्खों में से एक है यह खास तरह का तेल. यह तेल सरसों तेल, (Musturd Oil), बादाम तेल (Badam Oil)और मेथी के साथ कई तरह के हर्ब को मिलाकर बनाया जाता है. इस तेल को बालों के लिए अमृत माना जाता है.

मिनटों में बच्चा सॉल्व कर देगा बड़े से बड़ा सवाल, सुबह दूध में मिलाकर रोज पिलाएं यह चीज, कहलाएगा लाडला बुद्धिमान

इस तरह बनाएं तेल

सामग्री

  • सरसों का तेल
  • करी पत्ते
  • रोजमेरी के पत्‍ते
  • कसूरी मेथी
  • बादाम तेल
  • अरंडी का तेल

इस तेल को बनाने का तरीका

सबसे पहले आप एक बर्तन में सरसों का तेल लें और इसे हीट करें. अब इसमें एक एक कर करी पत्‍ते, रोजमेरी के पत्‍ते, कसूरी मेथी, बादाम तेल  और अरंडी का तेल डालें. जब तेल का रंग गहरा होने लगे तो गैस बंद करें और इसे ठंडा कर लें. इसके बाद इसे किसी कांच के बोतल में स्‍टोर कर लें. अब आप इसे जब चाहें बालों में अप्‍लाई कर सकते हैं.

क्‍यों है फायदेमंद

सरसों के तेल में अल्‍फा फैटी एसिड पाया जाता है जो बालों को कंडीशन करने और टूटने से बचाने में मदद करता है. एक रिसर्च में यह बात पता चली है कि अगर मेथी के बीज और रोजमेरी के पत्‍ते को बालों में लगाया जाए तो बालों की जड़ों को पोषण मिलता है और यह ब्लड सर्कुलेशन को अच्‍छा करता है. जिससे बाल तेजी से बड़े होने लगते हैं. मेथी के बीज में प्रोटीन भी होता है जो जड़ों को मजबूत कर इन्‍हें झड़ने से रोकता है और इनके ग्रोथ को बढ़ाता है. अगर आप इसके साथ करी पत्ते का इस्‍तेमाल करें तो इसमें मौजूद प्रोटीन और बीटा-कैरोटीन आपके बालों को जड़ों से मजबूत बनाने का भी काम करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Paris Olympics 2024 में जा रहे भारतीय एथलीटों का मनोबल बढ़ाने के लिए कैंपेन, एक थीम सॉन्ग लॉन्च
Topics mentioned in this article