सफेद हो रहे बाल पर रोक लगा सकता है यह उपाय, रोज नारियल तेल में मिलाकर लगाइए ये हरी चीज

Best Hair oil : चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं नारियल तेल में आंवले को कैसे मिलाकर लगाना है बालों में.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Hair care tips : आपके बालों को अंदर से मजबूत और बाहर से चमकदार बनाने का काम करते हैं. 

Coconut oil for hair : जब भी बेस्ट हेयर ऑयल की बात आती है तो पहला नाम नारियल तेल का आता है. इस तेल के औषधीय गुण बाल को भरपूर पोषण देने में सहयोग करते हैं. वहीं, अगर आप नारियल के तेल में आंवला मिलाकर लगाती हैं तो फिर इसके लाभ चार गुना बढ़ जाते हैं. आपको बता दें कि नारियल बाल के साथ स्किन का भी ख्याल रखता है. इसके तेल से रात में फेस मसाज करने से झुर्रियां और फाइन लाइन चेहरे पर नहीं पड़ती हैं. तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं नारियल तेल में आंवले को कैसे मिलाकर लगाना है बालों में.

आंवला और नारियल कैसे लगाएं बाल में | how to apply nariyal tel with amla

1- अगर आपके बाल समय से पहले सफेद (white hair remedy) हो रहे हैं तो फिर आप नारियल तेल (coconut oil benefits for hair) में ताजे आंवले को तब तक उबालें जब तक उसका रंग काला ना हो जाए. फिर आप इस मिश्रण को ठंडा कर लीजिए और रात में सोने से पहले बाल में अच्छे से लगाकर मालिश करें. इसके बाद सुबह में हेयर वॉश कर लीजिए. ऐसा करने से आपके बाल काले और घने भी होंगे. 

2- इस रेमेडी (hair care remedy) को आप हफ्ते में 2 दिन अप्लाई करिए. इससे आपके बाल की सेहत में सुधार होगा और स्कैल्प इंफेक्शन (scalp infection) भी नहीं होगा. साथ ही रूसी की भी परेशानी नहीं होगी. 

Advertisement

3- आपको बता दें नारियल तेल में एंटी माइक्रोबियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण के साथ कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीसियम, विटामिन सी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपके बालों को अंदर से मजबूत और बाहर से चमकदार बनाने का काम करते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: अनंत सिंह से Sonu-Monu गैंग की दुश्मनी की ये है असली वजह | Mokama Gang War
Topics mentioned in this article