गर्मियों में करते हैं हेयर ऑयलिंग, तो जानें हफ्ते में कितनी बार और कितनी देर के लिए बालों में लगाना चाहिए तेल

Hair oil in summer : गर्मियों में बाल वैसे ही बहुत चिपचिपे हो जाते हैं और पसीने के कारण ऑयल प्रोडक्शन बढ़ जाता है. ऐसे में गर्मियों में आपको कितनी बार और कितनी देर के लिए तेल लगाना चाहिए आइए हम आपको बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Can we use coconut oil in summer : क्या मुझे गर्मी में अपने बालों में तेल लगाना चाहिए.

Hair care tips: बालों को नरिशमेंट देने के लिए हेयर ऑयलिंग (Hair Oiling) करना बहुत जरूरी होता है. यह आपके बालों को मजबूती (Strong hair) देने के साथ ही हेयर ग्रोथ (Hair growth) में भी फायदेमंद होता है और बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है. लेकिन देखा जाता है कि गर्मी में लोग हेयर ऑयलिंग करने से बचते हैं, क्योंकि धूल- मिट्टी, पसीने के कारण बालों में बहुत जल्दी स्वेटिंग होने लगती है और बाल चिपचिपे हो जाते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि गर्मियों में आपको हफ्ते में कितनी बार और कितनी देर के लिए तेल लगाना चाहिए.

गर्मियों चेहरे पर ये खास 3 तेल लगाने से दूर हो जाएंगे मुंहासे, कुछ ही दिनों फेस दिखेगा एकदम साफ



गर्मियों में तेल लगाना सही या गलत


अक्सर लोगों को लगता है कि गर्मियों में हमें बालों में हेयर ऑयलिंग नहीं करनी चाहिए, क्योंकि बाल पहले से ही ऑयली और चिपचिपे होते हैं और अगर तेल लगा लिया जाएगा तो बालों में से तेल निकलता नहीं है. लेकिन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि गर्मियों में भले ही बाल जल्दी ऑयली हो जाते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप हेयर ऑयलिंग को इग्नोर करें, क्योंकि बालों को अंदर से नमी देने के लिए हफ्ते में कम से कम दो बार हेयर ऑयल करना जरूरी होता है.

Advertisement



गर्मियों में इस तरह करें हेयर ऑयलिंग


अब बात आती है कि आपको गर्मियों में किस तरह से हेयर ऑयलिंग करनी चाहिए? तो आपको रात भर तेल लगाने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इससे आपके बालों की गंदगी स्कैल्प में चिपक सकती है. आप गर्मियों में हेयर वॉश करने से 1 से 2 घंटे पहले कोई भी हेयर ऑयल अपने बालों की जड़ों में लगा लें. हफ्ते में दो बार हेयर ऑयलिंग करना ठीक रहता है, लेकिन अगर बाल बहुत ज्यादा ऑयली होते हैं, तो आप हफ्ते में एक बार भी हेयर ऑयलिंग कर सकते हैं और गुनगुने या गर्म पानी की जगह नॉर्मल पानी का इस्तेमाल करें.

Advertisement

Photo Credit: Pexels



गर्मियों में हेयर ऑयलिंग करने के फायदे


गर्मियों में हेयर ऑयलिंग करने से धूप के कारण डैमेज हुए बालों को ठीक करने में मदद मिलती है, बालों में शाइन आती है और रूखे-बेजान बाल दोबारा से चमकदार नजर आते हैं. बालों का झड़ना कम होता है और हेयर ऑयलिंग करने से हेयर ग्रोथ भी जल्दी होती है. 

Advertisement
Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत
Topics mentioned in this article