हेयर केयर में बेस्ट है नींबू का रस, ऐसे बनाएं इसके मास्क

नींबू का रस स्किन ही नहीं बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नींबू का रस हेयर केयर में है बेस्ट; Image Credit: Unsplash

बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाए रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. इसके लिए मार्केट में मौजूद प्रोडक्ट्स के अलावा होम रेमेडीज का इस्तेमाल करना भी आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. हम आपको एक ऐसे इंग्रीडिएंट की खूबियों के बारे में बताने जा रहा है कि जो किचन में आसानी से उपलब्ध होता है. नींबू का रस स्किन ही नहीं बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है. बालों के लिए इसके फायदों की बात की जाए तो ये हेयर ग्रोथ तो बेहतर करता है, साथ ही उन्हें लंबे समय तक हेल्दी भी रखता है. जानें इसके फायदे, साथ ही घर पर ही आप इसके मास्क कैसे बना सकते हैं.

हेयरकेयर में बेस्ट है अनियन जूस, जानें इसे यूज करने के तरीके

बालों के लिए नींबू के रस के फायदे

1. स्कैल्प से गंदगी करता है दूर

स्कैल्प में गंदगी का जमा होना आम बात है, लेकिन इसे निकालना काफी मुश्किल हो जाता है. नींबू आपकी इस परेशानी को दूर कर सकता है.

2. हेयर ग्रोथ को बढ़ाए

नींबू में विटामिन सी काफी मात्रा में मौजूद होता है और इसकी मदद से बालों की ग्रोथ को बेहतर किया जा सकता है. साथ ही कोलेजन बनने में भी मदद मिलती है.

Advertisement

नींबू का रस बालों को करे रिफ्रेश

3. हेल्दी बनाए

नींबू बालों में आने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है, साथ ही स्कैल्प में मौजूद डैंड्रफ को भी खत्म करता है और बालों को हेल्दी रखता है.

Advertisement

4. बालों को करे रिफ्रेश

बिजी शेड्यूल के कारण बालों में डलनेस आना शुरू हो जाता है. नींबू से इस डलनेस को दूर करके बालों को रिफ्रेश किया जा सकता है. साथ ही उन्हें सॉफ्ट और शाइनी भी बनाया जा सकता है.

Advertisement

नींबू से बने इन प्रोडक्ट्स को चुनें

नींबू के रस से बनाए मास्क

1. नींबू और हिना पाउडर मास्क

एक बर्तन में हिना पाउडर, अंडा और गर्म पानी मिलाएं. अब इसमें थोड़ा नींबू का रस भी मिलाएं और इस पेस्ट को बालों पर एप्लाई करें. बाद में ठंडे पानी से शैम्पू कर लें और बेस्ट रिजल्ट पाएं.

Advertisement

2. नींबू का रस और नारियल पानी मास्क

एक बर्तन में नारियल पानी और नींबू का रस लें. इस मिक्सचर की बालों में मसाज करें और फिर 20 मिनट तक बालों में लगा रहने दें. अब इसे शैम्पू से धो लें. इस मास्क से बालों का झड़ना कम हो सकता है.

नींबू के मास्क बालों के ग्रोथ को बेहतर करते हैं

3. नींबू का रस और एलोवेरा हेयर मास्क

एक बर्तन में एलोवेरा जेल और नींबू का रस मिलाएं. इसे स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें. बाद में शैम्पू कर इसे मास्क को बालों से हटाएं.

दूसरे ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए यहां क्लिक करें.

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal Encounter: Karregutta की पहाड़ी पर तीन नक्सली ढेर, चल रही है भीषण मुठभेड़