Hair Color के बाद तेल लगाएं या नहीं, कितने दिनों में करें हेयर वॉश? जानें कैसे लंबे समय तक बरकरार रहेगी शाइन

Hair Care after Hair Color: हेयर कलर के बाद अगर सही देखभाल न की जाए, तो बाल जल्दी ड्राई, फ्रिजी और बेजान हो सकते हैं. इसलिए सही केयर करना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं इसके लिए क्या करें और क्या नहीं-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हेयर कलर के बाद अपनाएं ये आसान टिप्स

Hair Care after Hair Color: आजकल हर कोई अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहता है. वहीं, इसके लिए ज्यादातर लोग हेयर कलर कराना पसंद करते हैं. अच्छा हेयर कलर न सिर्फ आपके लुक को बदलता है, बल्कि इससे आपकी पर्सनैलिटी और भी निखार जाती है. लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि हेयर कलर से बालों को थोड़ा नुकसान जरूर होता है. अगर सही देखभाल न की जाए, तो बाल जल्दी ड्राई, फ्रिजी और बेजान हो सकते हैं. इसलिए बालों में कलर कराने के बाद सही केयर करना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं इसके लिए क्या करें और क्या नहीं-

Acharya Balkrishna ने बताया कमर दर्द का असरदार नुस्खा, इस जड़ी-बूटी से दूर हो जाएगी सारी अकड़न, नहीं पड़ेगी पेन किलर की जरूरत

हेयर कलर के बाद अपनाएं ये आसान टिप्स

नंबर 1- जल्दी-जल्दी हेयर वॉश से बचें

अगर आपने हाल ही में अपने बालों को कलर कराया है, तो रंग को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए हफ्ते में सिर्फ 2-3 बार बाल धोएं. बार-बार धोने से कलर जल्दी फेड हो सकता है.

Advertisement
नंबर 2- सही शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें

कलर कराने के बाद नॉर्मल शैम्पू से बाल धोने से बचें. इससे अलग कलर-प्रोटेक्ट शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें. ऐसे प्रोडक्ट्स बालों में नमी बनाए रखते हैं और रंग की चमक भी बरकरार रखते हैं.

Advertisement
नंबर 3- तेल लगाएं या नहीं?

कलर के बाद बालों में केवल हल्के तेल का इस्तेमाल करें. आर्गन, जोजोबा या बादाम तेल जैसे लाइटवेट ऑयल बालों को पोषण देते हैं, साथ ही इनसे रंग भी फेड नहीं होता है.

Advertisement
नंबर 4- हीट स्टाइलिंग से पहले हीट प्रोटेक्टेंट लगाएं

अगर आप स्ट्रेटनर या कर्लिंग टूल यूज कर रहे हैं, तो पहले हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे जरूर लगाएं. बहुत ज्यादा हीट से बालों का रंग जल्दी खराब होता है.

Advertisement
नंबर 5- धूप से बचाएं

तेज धूप में बालों को टोपी या स्कार्फ से ढककर बाहर निकलें या UV प्रोटेक्ट हेयर स्प्रे लगाएं. सूरज की किरणें बालों को सुखाकर रंग को फेड कर देती हैं.

नंबर 6- ड्राईनेस से बचने के लिए हेयर मास्क यूज करें

हफ्ते में एक बार हाइड्रेटिंग हेयर मास्क जरूर लगाएं. इससे बालों में नमी बरकरार रहती है और बाल ज्यादा ड्राई या रफ नहीं होते हैं. 

नंबर 7- हेयरफॉल से बचने के लिए करें ये काम

इन सब से अलग नो-अमोनिया हेयर कलर का चुनाव करें, कलरिंग के बाद स्कैल्प की सफाई और पोषण का ध्यान रखें, साथ ही बालों को कसकर बांधने से बचें. ऐसा करने से बालों के झड़ने की परेशानी को कम किया जा सकता है. 

इस बात का भी रखें ध्यान

बालों का रंग और चमक बरकरार रखने के लिए सिर्फ बाहरी नहीं, बल्कि अंदरूनी पोषण भी जरूरी है. अपनी डाइट अच्छी रखें. खासकर प्रोटीन का सेवन बढ़ाएं, प्रोटीन बालों की चमक बनाए रखने के लिए सबसे जरूरी पोषक तत्वों में से एक है.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Agra Conversion Case: आगरा में धर्मांतरण का रैकेट कैसे हुआ EXPOSED? Police Commisioner ने बताया
Topics mentioned in this article