होंठ काले हो गए हैं तो बस यह चीजें करना छोड़ दें आज से, 7 दिन में हो जाएंगे गुलाबी लिप्स

How to lighten dark lips : गुलाबी होंठ खूबसूरती बढ़ाने का काम करते हैं. लेकिन कई लोगों को यह शिकायत होती है कि उनके होंठ अपने आप ही काले और गहरे रंग के होते जाते हैं. यह दरअसल आपकी कुछ आदतों की वजह से होता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
dark lips treatment : हम यहां बता रहे हैं कि होठों का रंग गहरा क्‍यों हो जाता है.

Habits That Cause Dark Lips: पिंक लिप्‍स (Lips) आपके चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं. लेकिन कई बार धूप या हाइपरपिगमेंटेशन(Hyperpigmentation) की वजह से इनका रंग गहरा होता जाता है जो एक कॉमन समस्‍या है. गुलाबी होठों के लिए आप कई तरह के उपाय अपनाते है या मेकअप करते हैं, लेकिन अगर आप अपनी आदत(Habits) में कुछ बदलाव ले आएं या होठों के काला होने की वजह जान लें तो आप इन्‍हें हमेशा गुलाबी रख सकते हैं. हम यहां बता रहे हैं कि होठों का रंग गहरा क्‍यों हो जाता है और आप इससे किस तरह खुद को बचा सकते हैं.

दिखना कम होता जा रहा है तो आज से खाइए ये चीजें, आंखों की रोशनी हो जाएगी तेज, हट जाएगा चश्मा

होठों को गुलाबी रखने के लिए ना करें ये काम (habits that cause dark lips)

धूप से प्रोटेक्‍ट ना करना

अगर आप धूप में जाते हैं तो सूरज की किरणों से निकले वाली यूवी किरणें चेहरे के स्किन के साथ साथ होठों को भी काला कर देती हैं. इसलिए इन्‍हें टैनिंग से बचाने के लिए या तो चेहरे को ढंक कर धूप में निकलें या सनस्क्रीन लगाएं.

स्‍मोकिंग करना

अगर आप स्‍मोकिंग करते हैं तो इससे भी आपकी लिप्‍स काली हो सकती है. यह स्किन को ड्राई कर सकती है और इन पर पैच जैसा बनने लगता है.

Advertisement

Photo Credit: iStock

पानी ना पीना

जब शरीर में पानी का अभाव होने लगता है और डिहाइड्रेशन होता है तो इससे होठों की स्किन पर पपड़ी जमने लगती हैं और ये ड्राई होकर गहरे रंग के हो जाते हैं.

Advertisement

एलर्जिक रिएक्शन

कुछ लोग स्किन केयर प्रोडक्‍ट सस्‍ते में खरीदने के चक्‍कर में क्‍वालिटी के साथ समझौता कर लेते हैं. जिससे कई बार ये स्किन के साथ रिएक्‍शन करने लगती है और होंठ काले पड़ जाते हैं.

Advertisement

डाइट में लापरवाही

अगर आप एनिमिक हो गए हैं और शरीर में खून की कमी हो रही है तो भी आपके होंठ काले पड़ने लगेंगे. इसलिए आयरन से भरपूर भोजन करें और एनिमिक होने से बचें.  

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
World की सबसे महंगी मुद्रा है Kuwaiti Dinar, सुनकर कान से निकलेगा धुआं
Topics mentioned in this article