ग्रीन टी के बजाय पीजिए ब्लू टी, सिर दर्द और पीरियड्स दर्द होगा दूर, हो जाएगा वजन तेजी से कम

Blue tea for weight loss : चाय भारतीय लोगों की फेवरेट ड्रिंक है. सेहत के लिए अच्छी ग्री टी के बाद अब ब्लू टी लोगों को पसंद आ रही है. इसे सुकून वाली चाय भी कहा जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
green tea vs Blue tea : ग्रीन टी से भी ज्यादा असरदार है ब्लू टी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ब्लू टी कभी पी है आपने.
  • सच तो ये है कि ये एक दवाई का काम करती है.
  • इससे वजन कम होता है और सिर दर्द होता है दूर.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Blue Tea Benefits: चाय भारतीय लोगों की फेवरेट ड्रिंक है. सुबह उठते ही अधिकतर लोगों को चाय की तलब होती है.  अधिकतर भारतीय घरों में सुबह की शुरुआत चाय के गर्मागर्म कप के साथ ही होती है.  हालांकि क्षेत्र और टेस्ट के अनुसार देश के अलग अलग इलाके में लोग अलग अलग तरह की चाय पीना पसंद करते हैं. आजकल जबलपुर में अनोखी चाय लोगों को पसंद आ रही है. यह है ब्लू चाय. इसे सुकून वाली चाय भी कहा जाता है.यह ब्लू चाय ग्रीन टी से भी ज्यादा फायदेमंद है.  आइए जानते हैं क्या है यह ब्लू टी और क्यों इसके फायदे...

सिलेंडर खाना बनाते समय खत्म तो नहीं होने वाला, क्या आपको भी हर वक्त ये ही डर सताता है तो जानें अब इस तरह से

ब्लू टी के फायदे (Benefits of Blue Tea)

अपराजिता के फूल की चाय

जबलपुर में कई जगह मिलने वाली ब्लू चाय दरअसल अपराजिता के फूलों से तैयार चाय है. अपराजिता के फूलों को देवाताओं का प्रिय फूल माना जाता है और पूजा पाठ में इसका उपयोग किया जाता है. अपराजिता के फूल की चाय एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर होती है. यह इम्यूनिटी को बूस्ट करने के साथ साथ बॉडी को डिटाक्स भी करती है.

Photo Credit: iStock

ब्लू टी से सेहत को लाभ

चाय के शौकीनों को अक्सर एसिडिटी का सामना करना पड़ता है. खासकर ऐसे लोगों को समस्या ज्यादा होती है जिनकी बॉडी में मेटाबॉलिज्म  की रेट कम होती है. ऐसे लोगों के लिए ब्लू चाय बहुत फायदेमंद साबित होती है. इससे बॉडी के मेटाबॉलिज्म  की रेट में सुधार होता है. इसके साथ ही अपराजिता के फूल में पाए जाने वाले औषधीय गुणों और एंटी ऑक्सीडेंट गुणों के कारण ब्लू टी के सेवन से सिरदर्द, पीरिड्स की ऐंठन, बॉडी में पेन, एनर्जी की कमी, वीकनेस, मेमोरी वीक होने, अस्थमा, खांसी, डिप्रेशन और हाइपरटेंशन जैसी परेशानियों से राहत दिलाता है असके साळा ही वेट पर कंट्रोल रखने में भी मदद करता है.

Advertisement
 कैसे बनाएं ब्लू टी 

 ब्लू टी बनाना बहुत आसान है.  एक पैन में पानी गर्म करें और उसमें तीन से चार अपराजिता के फूल डाल दें.  अब इस पानी को अच्छी तरह से उबाल लें और फिर छान लें.  इसके बाद इसमें एक चम्मच शहद डालकर मिला लें.  अब आप आप इस ब्लू टी को एंजॉय कर सकते हैं.  आपको बता दें कि डायबिटीज के मरीजों के लिए यह चाय किसी वरदान से कम नहीं है.  नीली चाय पीने से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. 

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sharda University Student Death Case में 2 टीचर समेत 7 लोगों पर FIR दर्ज
Topics mentioned in this article