क्या सिर से बाल होते जा रहे हैं कम, गंजेपन का सता रहा है डर तो दीजिए इस तेल से हेड मसाज, हेयरफॉल जाएगा रुक

Oiling benefits : हम आपको यहां पर ग्रेप सीड से हेड मसाज देने के कितने फायदे हैं, इसके बारे में बताने वाले हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सर्दी से राहत पाने के लिए लोग धूप में ज्यादा देर तक बैठते हैं जिसके कारण बाल डैमेज होने लगते हैं.

How to stop hair fall : आजकल युवाओं में कम उम्र में बाल सफेद होने और झड़ने की परेशानी बढ़ती जा रही है. वहीं, सर्दियों में तो हेयर प्रॉब्लम और बढ़ जाती है. रूसी और हेयर फॉल की परेशानी बढ़ने लग जाती है. जिससे निजात पाने के लिए कई तरह के केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, जिसका कोई खास असर बाल पर नजर नहीं आता है. ऐसे में हम आपको यहां पर ग्रेप सीड से हेड मसाज देने के कितने फायदे हैं इसके बारे में बताने वाले हैं. 

इस मसाले की पत्तियों का जूस पीने से स्किन पर हमेशा बना रहेगा ग्लो, नहीं पड़ेगी मेकअप अप्लाई करने की जरूरत

ग्रेप सीड ऑयलिंग हेड मसाज

- सर्द हवाएं बालों से नमी छीन लेती हैं. इससे डेड स्किन सेल्स की परत जमने लगती हैं. ऐसे में आप इससे मालिश करती हैं तो फिर आपके बाल में बल्ड सर्कुलेशन अच्छा होगा. आप 3 से 4 बूंद ग्रेप सीड ऑयल बालों में अप्लाई कर सकती हैं. 

- इस तेल को आप हल्का गुनगुना करके बालों में लगाते हैं तो यह कारगर साबित हो सकता है. इसको हल्का गुनगुना करके लगाने से बाल मुलायम और मजबूत होते हैं. आप इसमें कुछ बूंद नारियल तेल की भी मिलाकर लगा सकते हैं. इससे बाल नैचुरली मॉइश्चराइज होते हैं. इससे बाल सफेद होना भी कम होने लग जाएंगे. 

- सर्दी से राहत पाने के लिए लोग धूप में ज्यादा देर तक बैठते हैं जिसके कारण बाल डैमेज होने लगते हैं. अगर आप धूप में बैठें तो अपने बालों को ढ़क लीजिए किसी दुपट्टे से. इससे आपके बाल खराब नहीं होंगे. वहीं, आप चावल के पानी में ग्रेप सीड ऑयल की कुछ बूंदों को मिलाकर हेयर वॉश करने से बाल हेल्दी होते हैं. इससे रूसी की परेशानी हल हो जाती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
News Of The Week में जानिए Meta के Plan साथ-साथ नए Technology के बारें में
Topics mentioned in this article