Grammy Awards के रेड कार्पेट पर सितारों ने की शिरकत, Taylor Swift से लेकर Harry Styles तक के देखें लुक्स 

Grammy Awards 2023: आर्टिस्ट्स के फैशनेबल लुक्स ने ग्रैमी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर सभी की नजरें अपनी तरफ खींच लीं. टेलर स्विफ्ट ब्लू ड्रेस में दिखीं तो वहीं सैम स्मिथ और किम पेट्रास ट्विनिंग करते नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Grammy Awards Looks: रेड कार्पेट पर दिखे एक से बढ़कर एक लुक्स में सितारे. (फोटो- एफपी)

Grammy Awards 2023: इस साल के ग्रैमी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट लुक्स मेट गाला को अच्छीखासी टक्कर दे रहे हैं. म्यूजिक इंडस्ट्री के एक से बढ़कर एक सितारे (Celebrity) ने इन अवॉर्ड्स में शिरकत की है. बियोंसे, लिज्जो और हैरी स्टाइल्स (Harry Styles) ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम भी कर चुके हैं. लुक्स की बात करें तो ग्रैमी के रेड कार्पेट (Grammy Red Carpet) पर सितारों का जमावड़ा लगा जिनमें शानिया ट्वैन, बेबी रेक्सा, अनीता, कार्डी बी और किम पेट्रास जैसे आर्टिस्ट शामिल हुए. इन्हीं में से कुछ आर्टिस्ट्स के लुक्स पर आइए नजर डालें. 

कार्डी बी 


ग्रेमी अवॉर्ड्स के रेड कार्रपेट पर कार्डी बी ब्लू कलर के गाउन में नजर आईं. इस थिएट्रिक लुक में कार्डी बी (Cardi B) ने अपने इंस्टाग्राम पर भी तस्वीरों को शेयर किया है. इस ड्रेस के डिजाइनर गौरव गुप्ता भारतीय हैं जिन्होंने हाल ही में पैरिस होटे कुचर वीक में डेब्यू किया था. 

Advertisement

हैरी स्टाइल्स 

रेड कार्पेट पर हाइटस पर गए 'वन डायरेक्शन' बॉय बैंड के मेंबर हैरी स्टाइल्स, जिन्होंने अपने तीसरे सोलो एल्बम 'हैरी'स हाउस' के लिए ग्रैमी भी जीता है, रेड कार्पेट पर चमचमाता जंपसूट पहने नजर आए. 

Advertisement
किम पेट्रास 

इंस्टाग्राम और टिकटोक सेंसेशन बन चुके गाने 'अनहोली' की सिंगर किम पेट्रास को-सिंगर सैम स्मिथ के साथ ग्रैमी के रेड कार्पेट पर पहुंची. किम और सैम स्मिथ दोनों ही बोल्ड रेड कलर के मैचिंग आउटफिट्स में दिखे. 

Advertisement
Advertisement
टेलर स्विफ्ट 

म्यूजिक इंडस्ट्री कही जाने वाली टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) ब्लू कलर के स्पार्कल वाली बॉडीकोन ड्रेस को पहने पहुंची. इस मौके पर टेलर ने अपनी सिंग्नेचर रेड लिपस्टिक भी लगाई. 

लिज्जो


लिज्जो ने अपने एल्बम के लिए ग्रैमी भी जीत लिया है. जीत से पहले रेड कार्पेट पर नजर आईं लिज्जो ने डोल्ची और गबाना की डिजाइनर फ्लोरल ड्रेस पहनी. यह ड्रेस लेबल के 2022 कलेक्शन की है. 

जूलिया माइकल्स

सिंगल जूलिया माइकल्स ग्रैमी के रेड कार्पेट पर वाइट कलर की कट-आउट ड्रेस में नजर आईं. इस गाउन के साथ जूलिया ने ब्लू कलर की शिम्मरी हील्स कैरी कीं. 

Featured Video Of The Day
Asteroid 2024 YR4: धरती नहीं, चंद्रमा पर मंडरा रहा खतरा! 10-मंजिला इमारत जितना बड़ा एस्टेरॉयड
Topics mentioned in this article