क्या आपको भी चाहिए सुंदर और बेदाग त्वचा तो इस डेयरी प्रोडक्ट को फेस पर करें अप्लाई

Home remedy for skin : आप अपनी स्किन को पैंपर करने के लिए कुछ घरेलू उपाय भी अपना सकती हैं जिसके फायदे ही होंगे स्किन के लिए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Skin care tips : अगर आपके चेहरे पर झाइयां, मुहांसे के दाग हैं तो इसमें घी आपके लिए बेस्ट है.

Ghee for glowing skin : बेदाग निखरी त्वचा कौन नहीं चाहता है. सभी को खूबसूरत दिखना होता है. आजकल तो लोग खुद को सुंदर दिखाने के लिए कई ब्यूटी ट्रीटमेंट का भी सहारा ले रहे हैं. इस पर पैसे भी खूब खर्च कर रहे हैं, लेकिन आप अपनी स्किन को पैंपर करने के लिए कुछ घरेलू उपाय (Home remedy for skin) भी अपना सकती हैं जिसके फायदे ही होंगे स्किन के लिए. हम बात कर  रहे हैं घी के बारे में. तो चलिए जानते हैं कैसे ये आपकी स्किन को हेल्दी रखती है.

घी के स्किन के लिए फायदे

- अगर आपके चेहरे पर झाइयां, मुहांसे के दाग हैं तो इसमें घी आपके लिए बेस्ट है. बस आप घी में नींबू और शहद को मिलाकर 10मिनट के लिए लगाकर रख लीजिए फिर साफ पानी से धो लीजिए.

- इसके अलावा आप घी में बेसन, हल्दी, नींबू की कुछ बूंदे मिलाकर लगाने से चेहरे पर सोने सा निखार आता है. इस पैक को लगाने के 20 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लाीजिए.

- अगर आपके होंठ फट गए हैं तो घी की कुछ बूंदे उसपर लगा लीजिए इससे कुछ दिन लिप्ल मुलायम हो जाएंगे. आपकी स्किन ड्राई है तो रोजाना सोने से पहले घी लगाकर सोएं इससे फेस का रूखापन कम होगा. चेहरे पर ग्लो आएगा.

- सन बर्न की भी परेशानी से भी निजात दिलाती है. इससे राहत पाने के लिए आप रात में घी चेहरे पर लगाकर सो जाएं. कुछ दिन में ठीक हो जाएगा.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मुंबई में स्पॉट हुईं बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन

Featured Video Of The Day
Old And Used Car Selling पर 18% GST पर Nirmala Sitharama हुईं Troll! लेकिन असली सच क्या है? समझिए
Topics mentioned in this article