बाहर से ज्यादा घर में भर गया है प्रदूषण तो अपनाइए Pollution का ये परमानेंट Solution, एकदम से साफ हो जाएगा घर

How to reduce pollution at home: घर को साफ रखना है और धूल को दूर कर प्रदूषण मुक्त बनाना है तो इन आसान तरीकों को अपना कर देखिए, कुछ समय में ही एकदम साफ हो जाएगा घर.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Tips to reduce House Pollution in hindi: घर में प्रदूषण कम करने के लिए ये करें.

Pollution Home Remedy: कुछ दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है. लेकिन हवा अभी से जहरीली होनी शुरू हो गई है फिर चाहे वह घर के बाहर हो या घर के अंदर. आपको बता दें की कई बार बाहर से ज्यादा घर के अंदर प्रदूषण देखने को मिलता है. अक्सर बाहर के प्रदूषण से बचने के लिए हम अक्सर घर में रहना पसंद करते हैं लेकिन अगर घर में ही प्रदूषण भरा हो तो फिर खतरे की बात है. अगर आपके घर में भी चारों तरफ धूल नजर आ रही और घर में गंदगी ज्यादा लग रही है तो पॉल्यूशन के इस परमानेंट सॉल्यूशन को अपनाकर देखें. इन असम टिप्स को फॉलो करके आप घर में मौजूद प्रदूषण को हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं, वरना ये प्रदूषण पहुंचा सकता है आपके सेहत को नुकसान.

 घर का प्रदूषण कैसे कम करें | Ways to Prevent Pollution at Home

धूल

हफ्ते में एक दिन जब भी आपको समय मिले घर में सूर्य की रोशनी जरूर आने दें. सभी दरवाजे, खिड़कियों को खोल दें और उन पर जमीन धूल को साफ करके गीले कपड़े से पोछा लगाएं.

पर्दे पर दें ध्यान

पर्दे और कालीन, ज्यादातर दरवाजे, खिड़कियों और जमीन पर होते हैं, जिनसे घर में धूल आने की संभावना सबसे ज्यादा होती है. इसलिए हफ्ते में एक बार पर्दे और कालीन को अच्छी तरीके से साफ करें.

Advertisement
फर्नीचर

कई बार हम लंबे समय तक बिस्तर की चादर, सोफे के कवर और पिलो को साफ नहीं करते जिसकी वजह से भी उन पर धूल जमनी शुरू हो जाती है. इसलिए फर्नीचर को कवर करने वाले कपड़े और बिस्तर की चादर को हफ्ते में एक बार गर्म पानी में धोए और अच्छे से सुखाएं.

Advertisement

                                                                                                      (प्रस्तुति - रौशनी सिंह)

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article