मीरा राजपूत से लें परफेक्ट 'नो मेकअप' लुक के टिप्स

अपने सटल मेकअप लुक से मेजर ब्यूटी इंस्पिरेशन दे रही हैं मीरा राजपूत.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

मीरा राजपूत हमेशा अपने स्टाइलिश वॉर्डरोब चॉइस के लिए हमारे रडार पर रही हैं. उनका स्ट्रीट-स्टाइल फैशन लुक के साथ-साथ एथनिक वियर फैशन स्टाइल भी शानदार है, जिससे हमें मेजर इंस्पिरेशन मिल रही है. लेकिन इस बार हम उनके मेकअप के कायल हैं. बॉलीवुड में 'नो मेकअप' मेकअप लुक ट्रेंड कर रहा है और अब मीरा राजपूत हमें दिखा रही हैं कि कैसे इसे परफेक्टली किया जाए. हाल ही में, मीरा ने लंदन में अपनी छुट्टियों की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह नेचुरल ग्लो में रेडिएंट लग रही थीं. उन्होंने मॉइश्चराइज़्ड फेस, रोज़ी ब्लश और हल्के पिंक कलर के लिप, आईज में सॉफ्ट कलर के साथ ड्यूई बेस चुना. इन तस्वीरों में मुस्कुराते हुए, मीरा 'नो मेकअप लुक' में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं.

मीरा राजपूत बेहद गॉर्जियस नज़र आ रही हैं

मीरा राजपूत अपने परिवार के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं और अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वेकेशन की तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर भी कर रही हैं. वह ऑरेंज, येलो और व्हाइट कलर के वार्म शेड्स में एक समर मैक्सी ड्रेस पहने देखी गईं. शॉर्ट स्लीव्ड फ्लोरल मैक्सी ड्रेस में हेमलाइन पर रफ़ल डिटेलिंग थी. एक्सेसरीज के लिए मीरा ने ब्राइट रेड स्लिंग बैग और व्हाइट सनग्लासेज को चुना. उन्होंने समर फैशन के लिए राइट एग्जांपल सेट किया.

Advertisement

अपने फैशनेबल यूरोपीय हॉलिडे के दौरान, मीरा राजपूत ने हमें मेजर ड्रेसिंग गोल दिए. उन्होंने हाल ही में इटली में सनी डे की तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने एक ओवरसाइज्ड ऑरेंज शर्ट पहनी थी जिसके फ्रंट पर टाई-नॉट डिटेलिंग थी और इसे ब्लैक कलर की ब्रालेट के साथ टीम्ड किया था. मीरा ने इसे व्हाइट लेस मिनी स्कर्ट के साथ पेयर किया था. मॉडर्न लुक में कुछ देसी अंदाज़ जोड़ते हुए मीरा ने आउटफिट के साथ सिल्वर कोल्हापुरी चप्पल पहनी थी. उन्होंने स्ट्रॉ हैट, गोल्डन हूप इयररिंग्स और ट्रेंडी सनग्लासेज के साथ लुक को कम्पलीट किया.

Advertisement
Advertisement

क्या आप मीरा राजपूत से मिनिमल मेकअप और इम्पेकबल फैशन के नोट्स ले रही हैं?

Featured Video Of The Day
Top Headlines: New CJI Justice B.R.Gavai | PM Modi | Tiranga Yatra | Anita Anand | Bihar News
Topics mentioned in this article