मिथिला पालकर के शानदार मेकअप लुक से लें पार्टी के लिए मेकअप टिप्स

इस अवॉर्ड फंक्शन में मिथिला पालकर के ग्लैमरस मेकअप ने खूब सुर्खियां हासिल कीं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्लिंकी पोनीटेल के साथ विंग्ड आईलाइनर में मिथिला पालकर
मिथिला पालकर हमेशा मेकअप इंस्पिरेशन देती हैं
देखें, मिथिला पालकर का शानदार लुक

मिथिला पालकर ने कल रात शहर में आयोजित 2022 फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड फंक्शन में 'लिटिल थिंग्स' के लिए बेस्ट फीमेल एक्टर का अवार्ड जीता. गॉर्जियस एक्ट्रेस ना केवल शानदार एक्टिंग से हमारा दिल जीत रही हैं, बल्कि साथ ही हमें मेजर ब्यूटी गोल्स भी दे रही हैं. अवॉर्ड नाईट में जिस चीज ने सबसे ज़्यादा ध्यान आकर्षित किया वह मिथिला का शिम्मरी मेकअप था, जिसके लिए उसने बस एक ब्लश पिंक चीक टिंट, ग्लॉसी लिप्स और आंखों को डिफाइन करने के लिए क्लीन विंग्ड आईलाइनर यूज़ किया. रेट्रो टच के साथ उनका डयूवी  मेकअप पॉइंट पर था और पूरी तरह से उनके आउटफिट को कॉम्प्लीमेंट कर रहा था. मिथिला के चमकदार बाल एक स्विंगी हाई पोनीटेल में बंधी हुई थी, जो रेट्रो वाइब्स दे रही थी.

चाहे वह एथनिक फैशन हो या वेस्टर्न नंबर, मिथिला पालकर का मेकअप हर लुक के साथ ऑन पॉइंट होता है. उन्होंने हाल ही में फेस्टिव ड्रेसिंग इंस्पिरेशन दी, जब उन्होंने मिरर वर्क के साथ एक शानदार प्रिंटेड लहंगा पहना था. उनका ड्यूवी मेकअप मिनिमल था, जिसमें एक रोज़ी चीक टिंट, शिम्मरी आईलिड्स, नीटली डन आईज और एक ग्लॉसी लिप टिंट था. हम डीवा से नोट्स ले रहे हैं.

Advertisement

Advertisement

एक बार फिर, मिथिला पालकर ने हमें मेकअप की इंस्पिरेशन दी, जब उन्होंने शानदार ब्लैक मिनी ड्रेस पहनी थी. वह ग्लैमरस मेकअप के साथ गई, जिसमें कोहल- रिम्मड आईज, एम्पल मस्कारा और शिम्मरी आईशैडो शामिल था. कोरल ब्लश और मैट लिप टिंट के साथ उनका न्यूड मेकअप उनके ब्लैक आउटफिट के साथ शानदार लग रहा था. उन्होंने अपने बालों को सॉफ्ट, नेचुरल कर्ल में ढीला छोड़ा था.

Advertisement

Advertisement


क्या आप भी मिथिला के मेकअप लुक्स से नोट ले रही हैं?

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire BIG BREAKING: भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO की बातचीत में सहमति बनी
Topics mentioned in this article