जेनरेशन Z इन दिनों कर रही है सिमर डेटिंग, जानिए क्यों है युवाओं के बीच इतनी पॉपुलर

What is simmer dating : इन दिनों तो जेन जी के बीच शिमर डेटिंग करने का चलन बढ़ गया है. मेट्रो सिटीज में तो यह डेटिंग काफी जोर पकड़ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
What is simmer dating : सिमर डेटिंग एक दूसरे के बारे में जानने का सुरक्षित तरीका है. 

Generation z dating : नई पीढ़ी अपने संबंधों को लेकर बहुत सजग हो गई है. वह हर कदम बहुत सोच समझकर उठाती है. जेन जी जेनेरेशन रिलेशनशिप में आने से पहले एक दूसरे को बेहतर जानने पर जोर देती है, ताकि उनके बीच किसी तरह की दिक्कत न आए. जेन जी (Gen 'Z') जेनरेशन छोटे-छोटे स्टेप्स में आगे बढ़ती है. इन दिनों तो जेन जी के बीच शिमर डेटिंग करने का चलन बढ़ गया है. मेट्रो सिटीज में तो यह डेटिंग काफी जोर पकड़ रही है. ऐसे में आइए जान लेते हैं शिमर डेटिंग के बारे में सबकुछ...

महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

सिमर डेटिंग क्या है - what is simmer dating

इस डेटिंग में लोग धीरे-धीरे एक दूसरे को जानते हैं. तुरंत रिलेशनशिप में नहीं आते हैं. इससे दोनों एक दूसरे के बारे में ज्यादा अच्छे से जान पाते हैं. यह इमोशनल बॉन्ड को भी बेहतर करता है. 

सिमर डेटिंग फायदे - simmer dating advantages

- सिमर डेटिंग एक दूसरे के बारे में जानने का सुरक्षित तरीका है. 

- किसी रिश्ते में जल्दी आगे बढ़ने से कई बार आप गलत फैसले ले लेते हैं. ऐसे में सिमर डेटिंग धीरे-धीरे जानना ज्यादा अच्छा है. 

हालांकि, हर सिक्के के दो पहलू होते हैं अच्छा और बुरा...इसी तरह सिमर डेटिंग के भी हैं...

- लेकिन इसमें स्लो प्रोसेस होने के कारण रिलेशनशिप बीच में ही खत्म हो सकता है. 

- एक-दूसरे के साथ समय बिताने के लिए ज्यादा एफर्ट लगाना पड़ता है.

- कई बार एक-दूसरे के साथ ज्यादा रहने से कमियां ज्यादा नजर आती हैं, जिससे रिश्ते में बाधा आती है.

सब मिला जुलाकर; यह असल जीवन में रिश्तों के लिए भी एक नए दृष्टिकोण की शुरुआत कर सकता है. हालांकि, यह एक वर्चुअल तरीके से जुड़ने का तरीका है, फिर भी कई लोग इसे वास्तविक रिश्तों की तरह अनुभव करते हैं, जो आगे चलकर ऑफलाइन रिश्तों में बदल सकते हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Sweden, Norway जैसे देश Data Centers के लिए सबसे पसंदीदा क्यों? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article