Genelia D'Souza के स्टाइल में पहनेंगी साड़ी तो हर जुबां यही कहेगी- क्या खूब लगती हो...

Genelia D'Souza साड़ी लुक्स के मामले में बहुत आगे हैं. वे बखूबी जानती हैं किस साड़ी को कैसे स्टाइल करना है. आप भी उनसे कुछ टिप्स ले सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Genelia D'Souza के ये साड़ी लुक्स सबसे खूबसूरत और हटकर हैं.
Insta/geneliad

Genelia D'Souza Looks: साड़ी में खूबसूरत दिखना जितना आसान है उतना ही चैलेंजिंग है साड़ी को स्टाइल के साथ पहनना. इस नौ गज के करिश्मे को प्लेट्स डालकर लपेट लेना भर काफी नहीं है. अपनी खूबसूरती, अदा और कॉम्बिनेशन को कायम रखना भी जरूरी होता है. साड़ी पहनने में जरा ऊंच-नीच हो जाए तो सलीका सिखाने वाले पीछे नहीं रहते. वहीं, अगर जरा फैशनेबल तरीके से साड़ी को कैरी किया जाए तो देखने वाले तारीफों के पुल बांधते नहीं थकते. आप की भी यही ख्वाहिश है कि जब आप साड़ी पहन कर गुजरें तो लोग कहें- क्या खूब लगती हो, तो फिर आप भी जेनेलिया देशमुख (Genelia D'Souza) के इन साड़ी लुक्स से कुछ टिप्स तो ले ही सकती हैं.

वाइब्रेंट लुक

किसी पार्टी या फंक्शन में दमकना है तो इस तरह ब्राइट कलर की प्लेन साड़ी पसंद करिए. साथ में प्लेन ब्लाउज के साथ उसे पेयर कीजिए. ठीक जेनेलिया (Genelia D'Souza) की तरह. बड़ा फंक्शन न हो तो ज्यादा ज्वैलरी कैरी करने की जगह एक हैवी नेकलेस कैरी करें.

रिच लुक

जेनेलिया देशमुख (Genelia D'Souza) की तरह बन-ठन कर तो पार्टी में आप ही आप नजर आएंगी. इस ट्रेडिशनल लुक के लिए कोई ऐसी साड़ी चुनिए जिसमें देसी कारीगरी भी झलके. साड़ी के साथ हैवी वर्क वाला ब्लाउज कैरी करें. चाहें तो गले में नेकलेस पहन सकती हैं. लेकिन, ब्लाउज हैवी वर्क वाला हो तो नेकलेस की जगह लंबे ईयर रिंग्स ही कैरी करना बेहतर होगा.

Advertisement

मीटिंग लुक 

किसी मीटिंग में साड़ी के साथ स्मार्ट लुक अपनाना चाहती हैं तो जेनेलिया के इस लुक को देखिए. मीटिंग के लिए ऐसी साड़ी चुनें जो हैंड प्रिंट से बनकर तैयार हुई हो. मसलन ब्लॉक प्रिंट, अजरक या बंधेज. आप कोई भी प्रिंट चुन सकती हैं. इस साड़ी के साथ प्लेन कलर का ब्लाउज चुनें. ब्लाउज का डिजाइन जेनेलिया (Genelia D'Souza) के स्टैंड कॉलर वाले ब्लाउज की तरह रखा जा सकता है. चेहरे पर हल्का मेकअप और लिपस्टिक के साथ लुक कंप्लीट करें.

Advertisement

फ्लोरल साड़ी

साड़ी के साथ चाहिए कूल एंड ब्रीजी लुक तो इस तरह फ्लोरल प्रिंट की साड़ी चुनें. साड़ी में सजे फूलों के रंग आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे. मैचिंग प्रिंट के ब्लाउज के साथ इस साड़ी को पेयर करें.

Advertisement

सूट में भी लगें खास

अगर साड़ी से बात न बन पाए तो सलवार सूट में भी एथनिक लुक हासिल कर सकती हैं. हैवी कढ़ाई वाले सलवार सूट से किसी भी फंक्शन में आप ही आप झिलमिलाएंगी. जेनेलिया (Genelia D'Souza) का मिरर वर्क वाला ये सूट भी ऐसे फंक्शन्स में अलग लुक दे सकता है. साथ में चुनें लंबे ईयररिंग्स और माथे पर एक छोटी सी बिंदिया. बस लाजवाब दिखने के लिए इतना काफी है.

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: BJP में शामिल हुईं Maithili Thakur, इस Seat से लड़ेंगी चुनाव | Bihar Elections 2025
Topics mentioned in this article