1 मिनट में कब्ज का काम हो जाएगा तमाम, बस आप यह चीज पी जाएं और फिर देखें कमाल

Spices to reduce gas: अगर आप भी ब्लोटिंग और कब्ज की समस्या से परेशान रहते हैं तो इन स्वादिष्ट मसालों को जरूर ट्राई करें.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
how to reduce constipation in hindi: 1 मिनट में कब्ज कैसे दूर करें?

Home Remedies for Gas, Bloating, Constipation: गलत लाइफस्टाइल और खानपान के कारण अक्सर हमें पेट (stomach problem) से जुड़ी दिक्कतों का समना करना पड़ता है, जैसे कब्ज (constipation), पेट में गैस बनना (gas) और पेट फूलने (bloating) की दिक्कत होती है. अगर आप भी इन परेशानियों से जूझ रहे हैं तो डॉक्टर के पास जाने से पहले एक बार अपनी किचन में जरूर जाएं. आपके किचन में मौजूद ये मसाले आपके पेट को एकदम फिट कर देंगे. मसालों का इस्तेमाल आप खाना बनाने में तो करते ही हैं एक बार अपनी पेट की समस्याओं को दूर करने के लिए भी कीजिए. तो चलिए जानते हैं कुछ मसाले जो आपके पेट की हर दिक्कत को कर देंगे छूमंतर.

सौंफ | Fennel seeds 

सौंफ सूजनरोधी गुणों से भरपूर होता है जो इसे एक सुपरफूड बनाते हैं. सौंफ आंतों की मांसपेशियों को शांत करने और गैस को कम करने में मददगार होते हैं. 

इलायची | Cardamom

इलायची ज्यादा गर्मी के कारण होने वाली सूजन और अल्सर की समस्याओं के लिए एक का अच्छा उपाय है. इसमें ऐसे एंजाइम होते हैं जो पाचन में मदद करते है.

Advertisement
अदरक | Ginger

अदरक एक जड़ी बूटी है जो गर्मियों के दौरान डिहाइड्रेशन के कारण होने वाली पाचन संबंधी परेशानी को कम करती है. अदरक में सक्रिय घटक डाइजेशन को सही करते हैं.

Advertisement
दालचीनी का पानी

दालचीनी शरीर के लिए बेहद प्रभावी मानी जाता है. बता दें कि इसके नियमित सेवन से आपके शरीर को एंटी ऑक्सिडेंट और पॉलीफेनोल्स प्राप्त होते हैं, जिससे ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है.

Advertisement

                                                                                               (प्रस्तुति - रौशनी सिंह)

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri
Topics mentioned in this article