धनिया पत्ती आपके गंजे सिर पर उगा सकता है बाल, यहां जानिए कैसे

आपको बता दें कि धनिया पत्ती का सेवन कई तरह की सेहत से जुड़ी समस्याओं का समाधान कर सकता है, जिसमें से एक है गंजापन. हेयर रीग्रोथ के लिए धनिया का लेप सिर पर कैसे अप्लाई करना है; इसका तरीका हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आप बालों को रूखापन दूर करने के लिए धनिया और एलोवेरा जैल का लेप लगा सकते हैं. 

Dhania paste for hair regrowth benefits :  सर्दियों में धनिया की पत्ती आसानी मिल जाती है. इस मौसम में तो भोजन की थाली में धनिया की चटनी जरूर होती है. दरअसल, यह हरी पत्ती प्रोटीन, फैट, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटेशियम, जिंक, कॉपर, विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन के, विटामिन ई, जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होती है. ऐसे में इसका सेवन स्वाद और सेहत दोनों के लिए अच्छा माना जाता है. आपको बता दें कि धनिया पत्ती का सेवन कई तरह की सेहत से जुड़ी समस्याओं का समाधान कर सकता है, जिसमें से एक है गंजापन. 

हेयर रीग्रोथ के लिए धनिया का लेप सिर पर कैसे अप्लाई करना है; इसका तरीका हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं...

मोरिंगा का पानी इन बीमारियों में कर सकता है दवा का काम, जानिए यहां

कैसे करें धनिया पत्ती बालों में अप्लाई

आप हरी धनिया की पत्तियां मिक्सी में बारीक पीस लें. चाहें तो धनिया में थोड़ा पानी डालकर पेस्ट बना सकते हैं. जब पेस्ट अच्छे से तैयार हो जाए, तो इसे अपने सिर पर 30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दीजिए.  इसके बाद आप किसी माइल्ड शैंपू से हेयरवॉश कर लीजिए.  ऐसा आप सप्ताह में 1 बार 1 महीने लगातार कर लेते हैं, तो इससे आपको अपनी बाल की सेहत में सुधार होता नजर आ सकता  है.

ये तो हो गई हेयर रीग्रोथ की बात, अब आते हैं हम बाल का रूखापन और डैमेज बालों को रिपेयर करने के लिए कैसे धनिया बाल में अप्लाई करें उसपर...

Advertisement

धनिया और एलोवेरा जैल रूखापन करे दूर - Coriander and aloe vera gel removes dryness

आप बालों को रूखापन दूर करने के लिए धनिया और एलोवेरा जैल का लेप लगा सकते हैं. 

धनिया और नींबू रस डैमेज बाल करे रिपेयर - Coriander and lemon juice repairs damaged hair

इसके अलावा डैमेज बालों को रिपेयर करने के लिए धनिया और नींबू का पेस्ट बनाकर बालों में अप्लाई कर सकते हैं.  

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Ranveer Allahbadia Controversy: रणवीर अल्लाहबादिया के भद्दे Comment पर क्या बोले Neelesh Misra?
Topics mentioned in this article