Ganesh Chaturthi 2022: मोदक के अलावा इन 6 चीजों का भी ले सकते हैं स्वाद, गणेश चतुर्थी पर खाएं बनाकर 

Ganesh Chaturthi 2022: भगवान गणेश के प्रसाद के रूप में मोदक के अलावा अन्य कुछ पकवान भी पकाकर बांटे और खाए जा सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Ganesh Chaturthi Dishes: आसान है इन पकवानों को बनाकर खाना. 
istock

Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) के मनपसंद मोदक जरूर बनाए जाते हैं. लेकिन, सिर्फ मोदक (Modak) ही नहीं हैं जिन्हें आप गणेश चतुर्थी पर बनाकर खा सकते हैं बल्कि ऐसी और भी कई डिशेज हैं जिनका लुत्फ उठाया जा सकता है. इनमें पूरन पोली, शीरा और पटोली (Patoli) आदि शामिल हैं. 9 सितंबर तक गणेश चतुर्थी के दौरान इन डिशेज का मजा पूरे परिवार के साथ उठाया जा सकता है. तो चलिए, बिना देरी के जानते हैं कौन-कौनसे हैं ये पकवान.

पतलेपन से हो चुके हैं परेशान और बढ़ाना चाहते हैं वजन, तो ये खास टिप्स आएंगे Weight Gain करने में काम 


गणेश चतुर्थी पर बनाने के लिए पकवान | Dishes For Ganesh Chaturthi 

पटोली 

पटोली गणेश चतुर्थी के दौरान गौरी पूजन के लिए बनाई जाती है. पटोली बनाने के लिए चावल के आटे से रोल बनाकर उसमें घिसे नारियल और गुड़ की स्टफिंग डालकर ताजा हल्दी के पत्तों में भाप से पकाते हैं. 

पूरन पोली 

पूरन का मतलब और स्टफिंग और पोली का मतलब रोटी होता है. यह स्वाद में मीठी होती है और आटे में चना दाल, गुड़. इलायची और केसर डालकर स्टफिंग की जाती है. इसे बनाने के लिए पैन फ्राई किया जाता है. 

नारियल के लड्डू 

गणेश चतुर्थी के दौरान नारियल के लड्डू (Coconut Laddu) भी अच्ची मिठाई हैं जिन्हें बनाना भी अच्छा है. इन लड्डू को बनाने के लिए दूध, कंडेस्ड मिल्क और घसे नारियल का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

पायसम 

पायसम एक दक्षिण भारतीय डिश है जिसे खीर की तरह ही बनाया जाता है. इसे बनाने के लिए दूध में गुड़, नारियल और इलायची पाउडर डाला जाता है. 

Advertisement

शीरा 


यह एक तरह का ट्रेडिशनल हलवा है जिसे ढेर सारे ड्राई फ्रूट्स और घी के साथ पकाया जाता है. गणेश चतुर्थी के दौरान बहुत से लोग शीरा में केला डालकर प्रसाद (Prasad) के रूप में भी बांटते हैं. 

गुजिया 


गुजिया उत्तर भारतीय मीठा पकवान है जिसे आमतौर पर होली के दौरान बनाया जाता है. यह मैदे का बनता है जिसके अंदर नारियल, सूखे मेवे, सूजी और चीनी मिलाकर स्टफिंग डाली जाती है और तेल में तला जाता है. 

Advertisement

100 साल से ज्यादा जीने वालों में पाई जाती हैं ये खास आदतें, आप भी अपने लाइफस्टाइल में कर सकते हैं ऐसे ही बदलाव 

देश भर में गणेशोत्सव की धूम, कई जगहों पर अनूठे रूप में दिखे गणपति

Featured Video Of The Day
Bihar Exit Poll 2025: Prashant Kishor का सपना टूटा! बिहार में जनता ने किसे चुना? Bihar Election 2025
Topics mentioned in this article