Gandhi Jayanti 2024: आज है गांधी जयंती, जानिए बापू के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें 

Gandhi Jayanti 2024: हर साल 2 अक्टूबर के दिन गांधी जयंती मनाई जाती है. गांधी जी को बापू कहकर भी संबोधित किया जाता है. जानिए बापू के जीवन से जुड़े कुछ किस्से.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gandhi Jayanti Facts: गांधी जयंती को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. 

Gandhi Jayanti 2024: हर साल 2 अक्टूबर के दिन गांधी जयंती मनाई जाती है. इस दिन भारत की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मोहनदास करमचंद गांधी (Mohandas Karamchand Gandhi) का जन्म हुआ था. गांधी जी को महात्मा गांधी, राष्ट्रपिता और बापू कहकर भी संबोधित किया जाता है. गांधी जी जबतक जीवित रहे तबतक अंहिसा का महत्व बताते रहे और इसीलिए 2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय अंहिसा दिवस (International Non-Violence Day) के रूप में भी मनाया जाता है. इस साल 155वीं गांधी जयंती मनाई जा रही है. इस दिन को मनाने का मकसद महात्मा गांधी की उपलब्धियों और सिद्धांतों को लोगों तक पहुंचाना भी है. भारत में गांधी जंयती पर राष्ट्रीय अवकाश यानी छुट्टी होती है. गांधी जयंती के अवसर पर जानिए गांधी जी के जीवन से जुड़े कुछ तथ्य. 

डॉक्टर ने बताया किन 10 शाकाहारी चीजों से मिलता है प्रोटीन, अंडे या मीट पर ही नहीं रहना पड़ेगा निर्भर 

गांधी जयंती से जुड़े कुछ तथ्य | Gandhi Jayanti Facts 

  • महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर, 1869 में पोरबंदर, गुजरात में हुआ था. 
  • गांधी जी ने लंदन में वकालत की पढ़ाई की थी और साउथ अफ्रीका से अपना करियर शुरू किया था. 
  • साउथ अफ्रीका में गांधी जी ने नस्लीय अन्याय के खिलाफ अभियान चलाया था. वे सत्याग्रह और अहिंसक प्रतिरोध में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे. 
  • गांधी जी ने भारत में अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ कई अभियान चलाए थे जिनमें असहयोग आंदोलन, खिलाफत आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन शामिल थे.
  • गांधी जी अंहिसा परमो धर्म के सिद्धांत को मानते थे और इसीलिए गांधी जयंती के दिन को अंतरराष्ट्रीय अंहिसा दिवस घोषित किया गया है.
गांधी जयंती का महत्व

महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर उनकी उपलब्धियों को उजागर करने के साथ ही उनके आदर्शों को बनाए रखने का संकल्प लिया जाता है. खासतौर से पीढ़ी दर पीढ़ी गांधी जी के शांति (Peace) और अहिंसा के सिद्धांत से बच्चों का परिचय करने की कोशिश की जाती है और बच्चों को ये गुण सिखाए जाते हैं. 

Advertisement
गांधी जी के कहे अनमोल वचन 
  • डर शरीर का रोग नहीं है, यह आत्मा को मारता है.
  • स्वतंत्रता एक जन्म की भांति है. जब तक हम पूर्णतः स्वतंत्र नहीं हो जाते तब तक हम परतंत्र ही रहेंगे. जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है.
  • पहले वो आपको अनदेखा करेंगे, फिर आप पर हंसेंगे, फिर आपसे लड़ेंगे, और तब आप जीत जाएंगे
  • हमारे जीवन का उद्देश्य दूसरों की सहायता करना है.
  • हमारे जीवन का उद्देश्य दूसरों की सहायता करना है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Death: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन, 14 दिसंबर को ही मनाया था 90वां जन्मदिन
Topics mentioned in this article