मृणाल ठाकुर से लेकर दीपिका पादुकोण तक, बॉलीवुड पर चढ़ा न्यूड ड्रेसेज का बुखार

न्यूड पैंटसूट से लेकर मेश ड्रेसेस तक, समर 2022 के लिए इन न्यूड कलर लुक्स को अपनाएं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

हर मौसम कलर पैलेट में बदलाव की मांग करता है. जैसे विंटर में डार्क कलर के लिए बना है, समर सटल पेस्टल और न्‍यूड के लिए होता है. ऐसे में गर्मी की तपिस को कम करने के लिए इन दिनों न्‍यूड कलर पैलेट ज्‍यादा पसंद की जाती है. ऐसे में बॉलीवुड डीवाज़ से बेहतर कौन साबित कर सकता है कि 2022 की गर्मी न्यूड आउटफिट्स के लिए है. आइए नजर डालते हैं इन डीवाज के स्टाइल स्टेटमेंट पर, दीपिका पादुकोण से लेकर मृणाल ठाकुर तक, जो न्यूड ट्रेंड को फैशन से सराह रही हैं.

इस सीजन में इन 5 न्यूड कलर के आउटफिट ट्राई करना तो बनता है

1.  मृणाल ठाकुर का मेश को-ऑर्ड सेट

मृणाल ठाकुर ने न्यूड कलर का स्टनिंग को-ऑर्ड सेट पहना था. को-ऑर्ड सेट में एक ब्रैलेट और एक लंबी बॉडीकॉन स्कर्ट शामिल थी जिसमें जाली डिटेलिंग थी. उन्होंने निखिल थंपी की न्यूड ट्रेंच जैकेट कैरी की थी. अपने बालों को स्लीक पोनीटेल में बांधते हुए, एक्‍ट्रेस ने न्‍यूड मेकअप और विंग्‍ड आईज का ऑप्‍शन चुना. क्या आप सहमत नहीं हैं कि मेश ड्रेस को हमारे समर वार्डरोब में भी शामिल किया जाना चाहिए?

Advertisement

2. मोनोक्रोम जैसे दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने हमें विश्वास दिलाया कि एक चिक न्यूट्रल सेट भी लुक को बेहद स्टाइलिश बना सकता है. दीपिका ने वाइड लेग फ्लेयर्ड पैंट के साथ न्यूड टोन्ड टॉप पहना था. उन्होंने अपने मोनोक्रोमैटिक आउटफिट के साथ न्यूड हील्स पहनी थी. सटल हाइलाइट्स के साथ उनका लो बन न्यूट्रल टोन्ड उनके लुक में चार चांद लगा रहा था. 

Advertisement

3. शनाया कपूर की तरह वाइड लेग पैंट

शनाया कपूर बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं और उन्होंने हमें अपने ट्रेंडी वॉर्डरोब से रूबरू करा दिया है. उन्‍होंने पेस्टल शेड में बॉडी-हगिंग टी-शर्ट को चुना और उसके साथ न्यूड वाइड लेग पैंट पेयर किया. उनका ये आउटफिट चिक ओर फैशनेबल लग रहा था. उन्होंने अपने आउटफिट के साथ एकमात्र एक्सेसरीज़ के रूप में गोल्डन चोकर और गोल्डन स्टड पहना था, जबकि अपने बालों को एक स्लीक पोनीटेल में बांधा हुआ था.

Advertisement
Advertisement

4. क्रॉप टॉप और स्कर्ट लाइक ईशा गुप्ता

ईशा गुप्ता अट्रैक्टिव वॉर्डरोब और फैशन स्‍टाइल के लिए जानी जाती हैं. वह एथनिक के साथ-साथ वेस्टर्न सटल ड्रेसिंग पसंद करती है. उन्होंने मिडी स्कर्ट के साथ बोल्ड और ड्रामेटिक साइड स्लिट वाला न्यूड क्रॉप टॉप पहना था. आउटफिट के साथ उन्होंने न्यूड हील्स भी पहनी थी. बीच की लहरों के बीच एक्‍ट्रेस ने मिनिमल मेकअप का ऑप्‍शन चुना था.

5. सोनम कपूर की तरह कॉर्सेट ड्रेस

बॉलीवुड की सच्ची फैशनिस्टा, सोनम कपूर हमेशा अपने फैंस को मंत्रमुग्ध करती हैं. उन्होंने ट्यूब टॉप के साथ स्टाइलिश कोर्सेट ड्रेस को चुना. उन्होंने न्यूड कॉर्सेट के साथ एकमात्र एक्सेसरी के रूप में चोकर पीस पहना था. अपने सिल्की बालों को लूज छोड़ते हुए, सोनम ने न्यूड लिप कलर और मस्कारा लगाया हुआ था.

इसलिए ये साबित हुआ कि न्यूड कलर पैलेट बॉलीवुड का सबसे ट्रेंडी कलर है.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Sindhu के पानी के सही इस्तेमाल के लिए क्या तैयारियां कर रही है भारत सरकार?