मासूम मीनावाला से उर्वशी रौतेला तक, Cannes 2022 में ब्लैक गाउन में इन हस्तियों ने बिखेरा अपना जलवा

मासूम मीनावाला, तमन्ना भाटिया, दीपिका पादुकोण और उर्वशी रौतेला ने कान्‍स रेड कारपेट पर ब्लैक आउटफिट पहना.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 पहले दिन से ही एक पॉपुलर रहा है. सभी मशहूर हस्तियों के रेड कारपेट लुक ने फैशन इंडस्ट्री को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. गाला इवेंट में शिरकत करने वालों का हर लुक हैरान कर देने वाला था. भारतीय डीवाज़ ने कुछ आकर्षक गाउन भी पेश किए. हमेशा से स्टाइलिश और क्लासिक ब्लैक का चयन करते हुए, भारतीय हस्तियों ने अपने फैशन सेंस को रेड कारपेट पर पेश किया. मासूम मीनावाला से लेकर उर्वशी रौतेला तक, देखें कि कैसे बॉलीवुड सुंदरियां ब्लैक कलर में रेड-कारपेट इवेंट में शामिल हुईं.

Cannes 2022: हॉट पिंक पावर सूट में ऐश्वर्या राय का बॉसी स्टाइल

रेड कारपेट पर इन बॉलीवुड हस्तियां ने अपने स्टेटमेंट गाउन के लिए क्लासिक ब्लैक कलर चुना

मासूम मिनावाला ने डिजाइनर लेबल गैरीमोन रोफेरोस कॉउचर से ब्‍लैक कलर में फ्लोर-लेंथ गाउन चुना. मरमेड फिट गाउन में झालरदार नेकलाइन, कमर और जांघ पर कटआउट डिटेलिंग काफी खूबसूरत दिख रही थी. मासूम बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने बालों को एक साइड किया हुआ था और मैट लिप कलर के साथ न्यूड मेकअप का ऑप्‍शन चुना था.

Advertisement

उर्वशी रौतेला ने भी ब्‍लैक कलर चुना. उन्होंने अली यूनुस का ट्यूब गाउन पहना. ट्यूब गाउन में पीछे की तरफ स्‍मॉल फ्रंट और फ्लोर-स्वीपिंग लॉन्‍ग ट्रेन थी. इसमें पूरे बस्टलाइन और रफ़ल्ड पैटर्न पर कोर्सेट की डिटेलिंग दी गई थी. अपने बालों को स्लीक बन में बांधते हुए, उर्वशी ने हैवी आई मेकअप, ग्लॉसी पिंक लिप टिंट और शिमरी पलकों का ऑप्‍शन चुना. एक्सेसरीज के लिए एक्‍ट्रेस ने चोकर नेकलेस और पन्ना बेस्‍ड इयररिंग्स पहने हुए थे.

Advertisement

Cannes Red Carpet 2022: लैवेंडर गाउन में हिना खान ने चुराया फैन्‍स का दिल

Photo Credit: AFP

तमन्ना भाटिया ने शानदार ब्‍लैक यानिना कॉउचर आउटफिट को चुना. कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने डेब्यू में एक्‍ट्रेस ने प्लंजिंग नेकलाइन के साथ ट्यूब गाउन पहना था. लंबे शीयर ब्लैक केप के साथ स्ट्रैपलेस सेक्विन गाउन में एक्‍ट्रेस शानदार नजर आईं. तमन्ना ने शिमरी मेकअप, इस मौके के लिए एक्‍ट्रेस ने हैवी काजल और सॉफ्ट मैट लिप कलर चुना.

Advertisement
Advertisement

दीपिका पादुकोण ने भी ब्लैक स्टेटमेंट गाउन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कई दिल जीते. दीपिका ने डीप वी-नेकलाइन वाली स्ट्रैपी गाउन पहना था. गाउन में पूरी तरह से फर जैसी डिटेलिंग थी. गाउन के साथ एक्टर ने ब्लैक हील्स पहनी थी. अपने बालों को मैसी बन बांधते हुए, एक्‍ट्रेस ने हैवी आई मेकअप और न्‍यूड मैट लिप टिंट के साथ न्‍यूड मेकअप का ऑप्‍शन चुना. गाउन के साथ एक्‍ट्रेस ने हैंगिंग ईयररिंग्स पहने थे.

Photo Credit: AFP

इन बॉलीवुड डीवाज़ से हर कोई हैरत में हैं, जो अपने ऑल-ब्लैक आउटफिट में शानदार लग रही थीं.

Cannes 2022: सब्यसाची की व्हाइट साड़ी में अदिति राव हैदरी का एलिगेंट अंदाज़

Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill Update: वक्फ बिल क्यों लाए, जानिए Kiren Rijiju ने संसद में क्या बताया