कीर्ति सुरेश से लेकर समांथा रुथ प्रभु तक, पोंगल 2023 के लिए परफेक्ट हैं ये मेकअप लुक्स

Pongal Special: पोंगल पर कीर्ति सुरेश समेत इन एक्ट्रेसेस से लें मेकअप टिप्स.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आजमाएं ये मेकअप लुक
इन सेलेब-अप्रूव्ड लुक्स को करें ट्राई
पोंगल पर ये मेकअप लुक्स आपको बनाएंगे और खूबसूरत

जनवरी का महीना लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल जैसे उत्सवों से भरा होता है. जनवरी में जहां उत्तरी क्षेत्र फसल उत्सव, लोहड़ी मनाते हैं, वहीं दक्षिणी राज्य में पोंगल उत्सव मनाया जाता है. पोंगल का त्योहार पारिवारिक और फेस्टिव समारोहों के बारे में होता है. हमें उम्मीद है कि आपने इस त्योहार के लिए अपनी साड़ियां तैयार कर ली होंगी, लेकिन क्या आपने अपने मेकअप के बारे में सोचा है? इस पोंगल आप ग्लिटज़ी ग्लैम मेकअप लुक से लेकर सॉफ्ट मैट मेकअप तक, सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड ये मेकअप लुक ट्राई कर सकती हैं. 

इस पोंगल ट्राई करें सेलेब्रिटी इंस्पायर्ड मेकअप लुक

अंडरस्टेटेड शिमर ग्लैम

हर कोई ग्लिट्ज़ और शिमर का फैन नहीं होता है. कभी-कभी आपको केवल एक सॉफ्ट ड्यूई फिनिश की ज़रूरत होती है और कीर्ति सुरेश हमें इस तरह के मेकअप लुक से इंस्पायर करती हैं. उन्होंने लुक को बैलेंस करने वाले न्यूट्रल लिप शेड के साथ मिनिमल रोज़-गोल्ड आईज़ चुनीं. उन्होंने हैवी आई मेकअप की बजाय हाइलाइट चीक्स के साथ लुक को पूरा किया. अगर आप एक चमकदार या सेक्विन साड़ी का चुनाव कर रही हैं, तो यह मेकअप लुक निश्चित रूप से आपके स्टाइल को कॉम्पलीमेंट करेगा. 

Advertisement

मिनिमल मेकअप

ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ क्लासिक मिनिमल लुक काफी अच्छा लगेगा. अगर आप सिंपल सिल्क साड़ी चुन रही हैं, तो यह मेकअप लुक इसके साथ परफेक्ट है. पूजा हेगड़े का लुक स्लीक काजल, न्यूड लिप शेड और एक छोटी बिंदी के साथ काफी सिंपल और क्लासी है. फूलों से सजे बन हेयर स्टाइल से उन्होंने अपने लुक में एक एक्स्ट्रा ट्रेडिशनल टच जोड़ा है.

Advertisement
Advertisement

क्लासिक कोहल रिम्ड आईज़

काजल वाली आँखें हमेशा खूबसूरत लगती हैं. करीना कपूर हमें इस मेकअप लुक को ट्राई करने के लिए इंस्पायर कर रही हैं. इस लुक के लिए काजल को वॉटरलाइन पर लगाएं और फिर इसे ब्लेंड करने के लिए एक स्लीक ब्रश का उपयोग करें, ब्लेंडिंग का यह तरीका आपके आई लुक को स्मोकी टच देगा. 

Advertisement

नो मेकअप लुक

ब्राइट आउटफिट चुनते समय, अपने मेकअप को कम से कम रखें और इसके लिए नो मेकअप लुक एकदम सही रहेगा. हैवी फाउंडेशन के बजाय बीबी क्रीम चुनें, इसे लिप और चीक टिंट के साथ अप्लाई करें. इस मेकअप लुक के साथ आप चुटकियों में उत्सव के लिए तैयार हो जाएंगीं.

पॉप ऑफ कलर

हम सभी न्यूड मेकअप लुक को काफी ज़्यादा पसंद करते हैं लेकिन कभी-कभी हल्का सा कलर पॉप मेकअप को उभारने के लिए अच्छा होता है. कैटरीना कैफ का ये साड़ी मेकअप लुक स्टाइलिश तरीके से मेकअप लुक में कलर का पॉप जोड़ने के लिए इंस्पायर करता है. उन्होंने एक्वा-ब्लू आईशैडो के साथ गालों पर ब्लश लगाया है. यह मेकअप लुक उन पर काफी जच रहा है. 

सिंपल गोल्ड शेड

गोल्ड शेड आपके मेकअप लुक में लाइट शाइन जोड़ने के लिए एकदम सही है और यह लुक व्हाइट और गोल्ड साड़ी के साथ सबसे अच्छा लगता है. समांथा रुथ प्रभु ने इस मेकअप लुक को ग्लॉसी न्यूड लिपस्टिक के साथ और भी खूबसूरत बना दिया है.

राइनस्टोन के साथ

मेकअप के लिए राइनस्टोन एक दिलचस्प एडिशन है. यहां सोनम कपूर ने राइनस्टोन के साथ अपने एथनिक आउटफिट को एक ट्रेंडी टच दिया है. उन्होंने सिंगल पर्ल स्टोन को चुना और उसे अपने विंग के आखिर में ऐड किया. इस लुक ने सोनम की ब्यूटी में चार चांद लगा दिए.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम से दिल्ली तक हलचल तेज | Top Headlines | NDTV India
Topics mentioned in this article