किसी पार्टी या फंक्शन के लिए तैयार होते समय इन टिप्स को रखें ध्यान में, नहीं पड़ेगी मेकअप की जरूरत

Tips to look beautiful : इस लेख में हम जानेंगे की आखिर किस तरीके से तैयार होना चाहिए ताकि आप बिना मेकअप के भी खूबसूरत और आकर्षक नजर आएं, तो चलिए जानते हैं उन टिप्स (tips) के बारे में जो आपको भीड़ में सबसे अलग रखेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Lipstick हमेशा लाइट शेड की ही लगाएं, इससे आपका चेहरा बिना मेकअप के सुंदर लगता है.

Makeup tips : कुछ लड़कियां जब किसी पार्टी, फंक्शन या फेस्टिवल के लिए तैयार होती हैं तो कभी-कभी इतना ज्यादा मेकअप कर लेती हैं कि वो खूबसूरत दिखने की बजाए ओवर लगने लगती है. जिसके कारण उनका पूरा लुक खराब बिगड़ जाता है. आज इस लेख में हम जानेंगे की आखिर किस तरीके से तैयार होना चाहिए ताकि आप बिना मेकअप के भी खूबसूरत और आकर्षक नजर आएं, तो चलिए जानते हैं उन टिप्स (tips) के बारे में जो आपको भीड़ में सबसे अलग रखेंगे.

ऐसे हों फंक्शन के लिए रेडी

-सबसे पहली बात तो आप फेस मसाज जरूर करें अपने चेहरे का. इससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है. साथ में आपको चेहरे को बहुत मेकअप से सजाने की जरूरत नहीं पड़ती है, कच्चे दूध या ऑलिव ऑयल से मसाजे देना अच्छा होगा.

- लिपस्टक लाइट शेड आपके चेहरे को ग्लोइंग बनाता है. साथ में होंठ भी खूबसूरत बनते हैं. बस इतना कर लेने भर से आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएगा.

- आपको बहुत ज्यादा मेकअप थोपे बिना सुंदर और आकर्षक दिखना है तो अपने आईब्रो को सेट जरूर करें. इससे आपके चेहरे को अच्छा  लुक मिलता है. बस आपको आइब्रो सेट करके उसे हाईलाइट करना है. फिर देखिए कैसे आपके फेस को एक शेप मिलता है.

- इसके अलावा हेयर स्टाइल अच्छी चुनें. जैसे हेयर बन, पोनीटेल, लो हेयर बन , ब्रेड आदि. यह आपको एक अच्छा लुक देने का काम करते हैं.

- वहीं, कपड़ों के साथ मैचिंग ज्वैलरी जरूर चुनें. ये आपके लुक को परफेक्ट बनाते हैं. इसमें आप बैंग्लस, ईयररिंग्स, वगैरह कैरी कर सकती हैं.

- अब आते हैं कपड़ों पर. ब्राइट कलर के ड्रेसिंग पैटर्न हमेशा चुनें. यह आपके लुक को कंप्लीट करने का काम करता है. इससे आप बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. 

सारा अली खान वर्सोवा जेट्टी में आईं नजर


 

Featured Video Of The Day
Jammu में कश्मीरी पंडितों की दुकानों पर Buldozer चला, पीड़ितों का आरोप नहीं दिया गया था नोटिस
Topics mentioned in this article